WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ा सरप्राइज़ लेकर आया। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि NXT चैंपियन को हार का सामना करना पड़ेगा। इस बार के शो में कुल मिलाकर 3 मैच हुए जबकि NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई। मेन इवेंट मैच मौजूदा चैंपियन एलिस्टर ब्लैक और कंपनी के हील सुपरस्टार टॉमैसो सिएम्पा के बीच देखने को मिला। इस मैच का एलान 2-3 हफ्तों पहले किया गया था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में पूरी जान लगा दी और एक बेहद तगड़ा मैच लड़ा। इसके अलावा NXT में दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच नई दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है। NXT में इस हफ्ते हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स: WWE नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल ने शॉन मलूटा को हराया, मैच के बाद रिकोशे ने आकर कोल को टाइटल मैच लड़ने के लिए ललकारा लेकिन एडम कोल वहां से चले गए