WWE और प्रोफेशनल रैसलिंग में टाइटल/बैल्टों का बहुत ही बड़ा काम होता है। हर कोई रैसलर चैंपियनशिप बैल्ट पाने की कोशिश में रहता है। जिसने जितनी ज्यादा चैंपियनशिप बैल्ट जीती, उतना ही सुपरस्टार बड़ा हो जाता है। उदाहरण के लिए आप रिक फ्लेयर, जॉन सीना, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको जैसे सुपरस्टार्स को देख सकते हैं। WWE ने यूके विमेंस चैंपियनशिप बैल्ट का अनावरण किया। इस बैल्ट में सफेद रंग की स्ट्रैप है, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस की तरह पैटर्न बना हुआ है। बैल्ट के बीच में NXT लिखा हुआ और साइड की प्लेटों पर WWE के लोगो लगे हुए हैं। सुपरस्टार की जीत के बाद इन प्लेटों को चेंज कर दिया जाएगा। BREAKING NEWS: @tripleh unveils the new #NXTUK Women’s Championship in #NXTUKBirmingham. Who will make history and become the first Champion? A post shared by WWE (@wwe) on Aug 25, 2018 at 11:30am PDT Day 1 of #NXTUKBirmingham is here. Be a part of the launch of YOUR brand and see the crowning of a new @NXTUK Women’s Champion! Tickets still available for today and tomorrow... #WeAreNXT@WWEUK@IGFestUKpic.twitter.com/mWOCSM6wx6 — Triple H (@TripleH) August 25, 2018 NXT UK कंपनी की एक और नई ब्रैंड बन गई है, जिसके शो को 2018 के आखिर में या फिर 2019 की शुरुआत में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस ब्रैंड को दिसंबर 2016 में लाया गया था, जिसमें यूके चैंपियन के टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था। 16 रैसलरों के इस टूर्नामेंट को टायलर बेट ने अपने नाम किया था। इस टाइटल को बाद में पीट डन ने अपने नाम किया और वो करीब डेढ साल से चैंपियन बने हुए हैं। इस टाइटल के चैंपियन बनने वाले की खास बात होती है कि वो दूसरे रैसलिंग प्रमोशन में भी जाकर मैच लड़ सकते हैं। जून 2018 में ब्रिटिश रैसलिंग लैजेंड जॉनी सेंट को NXT UK का जनरल मैनेजर बनाया गया। इस बात का भी एलान किया गया था कि यूके डिवीजन के लिए विमेंस और टैग टीम चैंपियनशिप बैल्ट का अनावरण किया जाएगा। फिलहाल विमेंस चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट का यूनाइटेड किंगडम में आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टोनी स्टॉर्म, इस्ला डॉन, मिली मैंकेंजी, नीना सैमुअल्स, डकोटा काई, रेया रिप्ली, शिया ब्रुकसाइड हिस्सा ले रही हैं।