डीन एम्ब्रोज़ की वापसी पर पत्नी रैने यंग ने कही बड़ी बात

WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग के लिए 13 अगस्त 2018 (भारत में 14 अगस्त की सुबह) की रात यादगार बन गई। रैने ने रॉ की कमेंट्री कर इतिहास रचा तो वहीं डीन एम्ब्रोज़ ने दिसंबर के बाद पहली बार रिंग में वापसी की। डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी रैने यंग WWE इतिहास की पहली महिला हैं, जिन्होंने पूरे शो के दौरान कमेंट्री की। रैने यंग अपने पति डीन एम्ब्रोज़ की वापसी को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश नजर आईं। इंटरव्यू के दौरान रैने से पूछा गया कि रॉ में उनका फेवरेट पल कौनसा था। इसका जवाब देते हुए रैने ने कहा, "डीन एम्ब्रोज़ की वापसी मेरे लिए सबसे अच्छा पल था। मैंने रॉ में कमेंट्री की और आज ही डीन एम्ब्रोज़ की वापसी हुई, जोकि लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे थे। डीन एम्ब्रोज़ ने चोट से ठीक होने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उन्हें दोबारा रिंग में देखकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए।" रॉ खत्म होने के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए रैने यंग ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने रॉ में कमेंट्री के दौरान जो कुछ भी किया, वो मेरे असल रिएक्शन थे। इस वजह से मेरे लिए कमेंट्री करना काफी आसान हो गया। उम्मीद करूंगी कि लोगों को मेरा काम पसंद आया हो। लोगों की पहले से अच्छी प्रतिक्रिया थी। कमेंट्री को लेकर विंस मैकमैहन ने मुझसे सिर्फ एक ही बार बात की।" डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग WWE के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं, दोनों को ही फैंस की तरफ से काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है। इन दोनों ने साल 2017 में काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। 32 साल की रैने यंग साल 2012 से ही WWE का हिस्सा हैं, और 2012 में ही डीन एम्ब्रोज़ ने शील्ड के रूप में मेन रोस्टर में डैब्यू किया था।

youtube-cover