अपने रैसलिंग करियर को WWE में ही खत्म करना चाहता हूं: रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो का नाम सुनते ही रैसलिंग फैंस के जहन में अलग-अलग तरह के मास्क और 619 फिनिशिंग मूव आता है। मिस्टीरियो फिलहाल WWE का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि वो जल्द ही WWE में दिखेंगे। अमेरिका के सैन डिएगो में हुए कॉमिक कोन इवेंट के दौरान नोएल फोली के साथ इंटरव्यू के दौरान मिस्टीरियो ने ढेर सारी बातें की। इंटरव्यू के दौरान मिस्टीरियो ने बताया कि वो WWE में ही अपने करियर को विराम देना चाहते हैं। इस बारे में रे ने कहा, "WWE में वापसी करना मेरा एजेंडा है। मैं अपने करियर को WWE के साथ ही खत्म करना चाहता हूं। मेरे पास रैसलिंग में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। शायद 3 से 5 साल मेरे रैसलिंग करियर के आखिरी साल होंगे। बिना किसी शक के कह सकता हूं कि WWE में मेरी वापसी होगी। मेरे करियर को सही दिशा में खत्म करने का यही अच्छा तरीका होगा।" रे मिस्टीरियो फिलहाल इंडिपेंडेंट रैसलर के तौर पर अलग-अलग रैसलिंग कंपनियो में नजर आ रहे हैं। वो NJPW में मैच लड़ते हुए दिखे थे और उनका दूसरा NJPW मैच जल्द ही होने वाला है। इसके अलावा वो क्रिस जैरिको के इवेंट "क्रूज़ ऑफ जैरिको" का हिस्सा भी होंगे। मिस्टीरियो को WWE के गेम 2k19 में शामिल किया गया, इस वजह से उनकी वापसी की अटकलें काफी तेज़ हो गई है। एटिट्यूड एरा के फेमस रैसलरों में से एक मिस्टीरियो इस साल 2 बार WWE में नजर आ चुके हैं। पहले वो जनवरी में हुए रॉयल रम्बल मैच में शामिल हुए थे और उसके बाद अप्रैल महीने में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में शिरकत की थी। 2015 में WWE से अलग होने के बाद रे मिस्टीरियो की लोकप्रियता में काफी ज्यादा इजाफा हुआ। वो AAA और लूचा अंडरग्राउंड में लगातार रैसलिंग करते हुए नजर आए। लंबाई में छोटे होने के बावजूद रे मिस्टीरियो ने रैसलिंग जगत में खूब कामयाबी हासिल की है। उन्हें रैसलिंग इतिहास का सबसे महान क्रूजरवेट माना जाता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now