रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी WWE फैंस को कई बार देखने को मिल चुकी है। रैसलमेनिया 31 और रैसलमेनिया 34 में दोनों सुपरस्टार्स का सामना मेन इवेंट मैच में हुआ। दोनों ही बड़े मौकों पर रोमन रेंस दुर्भाग्यशाली रहे। रोमन रेंस के पास एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच में लड़ने का मौका है। रोमन रेंस ने NBC स्पोर्ट्स रेडियो की रिपोर्टर से बातचीत करते हुए बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी, ब्रॉक लैसनर समेत कई सारे मुद्दों को लेकर अपनी राय दी। अगले हफ्ते रॉ में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल के नंबर 1 कंटैंडर के लिए मैच होगा। इस मैच के विजेता का सामना समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। "बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी नई है। अभी इस हफ्ते लैश्ले ने मुझे एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हराया है। हम दोनों ने रॉ में ट्रिपल थ्रैट मैचों को जीतकर नंबर 1 कंटैंडर मैच के लिए जगह बनाई है। अगले हफ्ते फिर से हम दोनों का सामना होगा। इस बार नतीजा मेरे पक्ष में जाएगा।" करीब 2 हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर UFC में नजर आए थे, जहां उन्होंने डेनियल कॉर्मियर को फाइट के लिए चैलेंज किया था। रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के UFC में आने को लेकर बयान देते हुए कहा, "इस तरह के क्रॉसओवर इवेंट्स की वजह से काफी हाइप मिलती है। अगर वो WWE में ज्यादा दिखें तो हमें खुशी होगी। लेकिन ब्रॉक लैसनर वही करेंगे, जो इनको करना है। अगर वो कंपनी में वापसी करते हैं, तो मैं उनके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।" द बीस्ट और द बिग डॉग का आखिरी बार मैच अप्रैल महीने के अंत में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के दौरान हुआ था। इस स्टील केज मैच का अंत बड़ा ही विवादित रहा था, जिसमें लैसनर अपने टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रहे थे। लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो समरस्लैम में अपना टाइटल हार जाएंगे।