समरस्लैम को लेकर WWE ने तैयारी शुरू कर दी है। आज की रॉ में काफी सारे बिल्डअप देखने को मिले। इसके तहत तीन बड़े मैचों का एलान भी यहां हुआ। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए काफी दिनों से फैंस के दिमाग में ये ही सवाल था कि ब्रॉक लैसनर से रोमन रेंस लड़ेंगे या फिर बॉबी लैश्ले। आखिरकार रिजल्ट सभी के सामने आ गया। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मैच हुआ। रोमन रेंस ने धमाकेदार जीत हासिल की। अब समरस्लैम में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती पेश करेंगे। लगातार तीसरी बार रोमन रेंस ये कारनाम करेंगे। पिछले दो बार रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का एलान भी हो गया है। लेकिन ये मैच थोड़ा अलग है। समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इऩ द बैंक ब्रीफकेस डिफेंड करेंगे। केविन ओवंस के खिलाफ उनका मैच होगा। केविन ओवंस ने आज स्टेैफनी मैकमैहन से इस मैच की मांग की थी। स्टैफनी ने उनकी बात मानते हुए उन्हें मैच दे दिया। केविन ओवंस के पास अब अच्छा मौका है कि वो मनी इऩ द बैंक हासिल कर सकें।
एक्सट्रीम रूल्स में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जिगलर और सैथ रॉलिंस के बीच 30 मिनट का आयरन मैच हुआ था। और यहां सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब फिर से सैथ रॉलिंस के पास मौका आ गया है। समरस्लैम में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होगा।
19 अगस्त को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। तीन मैचों का एलान आज की रॉ में हो चुका है।