समरस्लैम को लेकर WWE ने तैयारी शुरू कर दी है। आज की रॉ में काफी सारे बिल्डअप देखने को मिले। इसके तहत तीन बड़े मैचों का एलान भी यहां हुआ। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए काफी दिनों से फैंस के दिमाग में ये ही सवाल था कि ब्रॉक लैसनर से रोमन रेंस लड़ेंगे या फिर बॉबी लैश्ले। आखिरकार रिजल्ट सभी के सामने आ गया। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच मैच हुआ। रोमन रेंस ने धमाकेदार जीत हासिल की। अब समरस्लैम में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती पेश करेंगे। लगातार तीसरी बार रोमन रेंस ये कारनाम करेंगे। पिछले दो बार रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। Will the "uncrowned" #UniversalChampion @WWERomanReigns take his rightful position at the very TOP of #RAW when he meets @BrockLesnar at #SummerSlam?! pic.twitter.com/kYDN7KRg7N — WWE (@WWE) July 24, 2018 He is @WWERomanReigns, and he is GOING to #SummerSlam! #RAW pic.twitter.com/bhslxLUVog — WWE (@WWE) July 24, 2018 वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का एलान भी हो गया है। लेकिन ये मैच थोड़ा अलग है। समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इऩ द बैंक ब्रीफकेस डिफेंड करेंगे। केविन ओवंस के खिलाफ उनका मैच होगा। केविन ओवंस ने आज स्टेैफनी मैकमैहन से इस मैच की मांग की थी। स्टैफनी ने उनकी बात मानते हुए उन्हें मैच दे दिया। केविन ओवंस के पास अब अच्छा मौका है कि वो मनी इऩ द बैंक हासिल कर सकें। WOW. @FightOwensFight will have the chance to take EVERYTHING from @BraunStrowman at #SummerSlam, because if the #MonsterAmongMen loses in ANY way, Owens gets his #MITB contract! #RAW pic.twitter.com/PjAS13D9OR — WWE (@WWE) July 24, 2018 एक्सट्रीम रूल्स में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जिगलर और सैथ रॉलिंस के बीच 30 मिनट का आयरन मैच हुआ था। और यहां सैथ रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब फिर से सैथ रॉलिंस के पास मौका आ गया है। समरस्लैम में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच होगा। ONE MORE TIME in Brooklyn...@WWERollins will challenge @HEELZiggler for the #ICTitle at #SummerSlam! #RAW pic.twitter.com/qKFc1JdCC9 — WWE (@WWE) July 24, 2018 19 अगस्त को समरस्लैम पीपीवी का आयोजन होगा। तीन मैचों का एलान आज की रॉ में हो चुका है।