रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े पोलराइज़िंग (जिनके प्रति राय की वजह से 2 गुट बन गए हों) सुपरस्टार हैं, जिनको लेकर फैंस की राय बंटी हुई नजर आती है। आधे फैंस रोमन रेंस को चीयर करते हैं तो आधे फैंस उन्हें बू (नेगेटिव रिएक्शन) करने की कोई कसर नहीं छोड़ते। इंटरनेट और सोशल मीडिया ऐसी चीज हैं, जहां ट्रोल करने वाले लोगों की भरमार हैं। भले ही आप दुनिया की कितनी ही बड़ी हस्ती क्यों ना हों, ट्रोल करने वाले किसी को नहीं छोड़ते। हाल ही में ट्विटर पर मार्टी नाम के एक शख्स ने रोमन रेंस की बुराई करने की कोशिश की। रोमन रेंस ने कड़े लहजे में उसका जवाब देकर ट्रोलर का मुंह बंद किया। मार्टी ने ट्विटर पर लिखा कि रोमन रेंस तुम्हारे फैंस पागल हैं ना। तुम्हें फर्क नहीं पड़ता लोग तुम्हें बू करें, जबकि वही लोग दूसरे रैसलर को चीयर करते हैं। @WWERomanReigns your fans are crazy, no? No wonder you dont mind getting booed if the alternative is getting cheered by that bunch ? — Marty (ローマの支配は吸う) (@WrestleMrtn) August 1, 2018 रोमन रेंस ने इसका जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरे फैंस ने बहुत ही ज्यादा साथ दिया है। ये बातें उन लोगों के लिए नहीं कह सकता, जिन्होंने सिर्फ मुझसे नफरत करने का ठेका लिया हुआ है। भले ही कुछ भी हो, तुम 1 दिन की फेम का मज़ा लो।" No you just said something stupid and they called you out on it. My fans are diverse and extremely supportive. I can’t say the same for the small group of vocal men who decide to hate on me when they can just support their favorites. Either way, enjoy this 1 day of relevance.?? https://t.co/QZVwBjh9aU — Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 1, 2018 रोमन रेंस को WWE कंपनी के अगले फेस के रूप में प्रोजेक्ट करती हुई आ रही है। वो WWE के बाहर बड़े कामों में कंपनी को रिप्रेंजेंट करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने WWE की तरफ से ESPN ह्यूमेनिटेरियन अवॉर्ड लिया था।