WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का मानना है कि फैंस उन्हें दुनिया के किसी भी कोने में चीयर करें या बू करें, उन्हें कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता। बिग डॉग को लगता है कि वो जब तक क्राउड से रिएक्शन निकलवाने में कामयाब हो रहे हैं, मतलब वो अच्छा काम कर रहे हैं। ESPN के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस ने बताया कि वो किनके खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे। डेनियल ब्रायन के साथ मैच लड़ने को लेकर रोमन रेंस काफी उत्साहित दिखे। उनका मानना है कि ब्रायन के खिलाफ होने वाले मैच में क्राउड खूब सपोर्ट करेगा। रोमन ने इंटरव्यू देते हुए कहा, "क्यों सभी लोग मुझे हील बनाना चाहते हैं। आप मुझे डेनियल ब्रायन के साथ रिंग में डाल दीजिए। इस मैच को लेकर क्राउड बहुत ही ज्यादा आवाज़ निकालेगा।" "डेनियल ब्रायन और मुझे क्राउड से मिलने वाले रिएक्शन की वजह से वातावरण बहुत ही शानदार हो जाएगा। डेनियल ब्रायन रिंग में कदम रखने वाले अब तक के सबसे शानदार रैसलरों में से एक हैं। मेरे दिल में डेनियल ब्रायन के लिए बहुत इज्जत है। ब्रायन जैसे रैसलर का इतनी ज्यादा कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना और सफलता हासिल करना कुछ हद तक डरा देता है।" 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद से ही WWE द्वारा रोमन रेंस को लगातार पुश किया जा रहा है। उन्होंने रैसलमेनिया 31 और उसके बाद से हुई सभी रैसलमेनिया को हैडलाइन किया है। यही बात अमेरिका के हार्डकोर रैसलिंग फैंस को पसंद नहीं है। उन्हें लगता है कि रोमन रेंस को WWE द्वारा जबरदस्ती फैंस के गले के नीचे उतारा जा रहा है। यही कारण है कि एरीना में रोमन रेंस को खूब बू किया जाता है। रोमन रेंस का यही कहना था कि अगर डेनियल ब्रायन और उनके बीच मैच कराया जाता है, तो क्राउड बहुत ज्यादा एक्टिव रहेगा। डेनियल ब्रायन फैंस के फेवरेट रैसलर हैं, उन्हें क्राउड से जबरदस्त सपोर्ट मिलेगा। जबकि क्राउड रोमन को बू करेगा और एरीना का माहौल देखने वाला होगा।