WWE और UFC के लिए पिछले 2 हफ्ते काफी चर्चा भरे रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने के बावजूद UFC के इवेंट में शिरकत की और अपनी अगले फाइट के प्रतिद्वंदी को भी चुनौती दी। द बीस्ट ने UFC के डबल चैंपियन (हैवीवेट और लाइट हैवीवेट चैंपियन) को फाइट के लिए ललकारा था। UFC के डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर WWE के बहुत बड़े फैन हैं। कंपनी के कई सारे रैसलर कॉर्मियर के अच्छे दोस्त भी हैं। डेनियल कॉर्मियर ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर को लेकर सैथ द्वारा उनको किए गए मैसेज के बारे में बताया। कॉर्मियर ने मजाक-मजाक में बताया कि ब्रॉक लैसनर उनसे इसलिए चिढ़ते हैं क्योंकि वो सैथ रॉलिंस के अच्छे दोस्त हैं। 39 साल के कॉर्मियर ने UFC 226 फाइट के बाद सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए मैसेज के बारे में बताते हुए कहा, "ब्रॉक लैसनर मुझसे इसलिए चिढ़ते हैं, क्योंकि मैं और सैथ रॉलिंस काफी अच्छे दोस्त हैं। फाइट खत्म होने के बाद मुझे सैथ रॉलिंस का मैसेज मिला। सैथ रॉलिंस ने मैसेज में लिखा हुआ था कि फाइट जीतने पर बधाई और अब ब्रॉक लैसनर की जमकर धुलाई करना। ब्रॉक लैसनर के साथ अब मैं यही करने वाला हूं।" UFC 226 पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में लाइट हैवीवेट चैंपियन कॉर्मियर का सामना हैवीवेट चैंपियन स्टीपे मिओचिच के साथ हुआ था। कॉर्मियर ने इस फाइट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टीपे को चित किया और UFC इतिहास के दूसरे फाइटर बने, जिसके पास एक ही समय 2 भार वर्ग के टाइटल हों। डेनियल कॉर्मियर से पहले ये कारनामा कॉनर मैक्ग्रेगर कर चुके हैं। स्टीपे को हराने के बाद ऑक्टागन (केज) में ब्रॉक लैसनर आए। इसके बाद डेनियल कॉर्मियर और स्टीपे के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। कॉर्मियर ने इसे अपने करियर का रैसलमेनिया मोमेंट बताया। कॉर्मियर ने कहा कि वो सोच रहे थे कि ये उनके करियर का रैसलमेनिया मोमेंट है।