6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का सुपर शो-डाउन इवेंट होगा। इस इवेंट में कंपनी के लगभग सारे बड़े सुपरस्टार्स और कई लैजेंड हिस्सा लेंगे। यहां पर WWE में आखिरी बार ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मैच होगा। इसके अलावा महीनों बाद जॉन सीना की वापसी होगी और वो टैग टीम मैच लड़ेंगे। WWE द्वारा सुपर शो-डाउन के लिए कुछ और मैचों का एलान किया गया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इवेंट में द शील्ड की टक्कर ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगी। इस बार की रॉ में इन तीनों रैसलरों ने मिलकर शील्ड की धुनाई की। उन्होंने पहले रोमन रेंस फिर डीन और आखिर में सैथ रॉलिंस का शिकार किया। महीनों के इंतजार के बाद पिछले हफ्ते WWE द्वारा शील्ड का रीयूनियन कराया गया था, जब स्ट्रोमैन ने रोमन के खिलाफ मनी इन द बैंक कैश इन कर दिया था। डीन और सैथ ने आकर रोमन रेंस को बचाया। #TheShield will reunite for #6ManTag action at #WWESSD in Melbourne, Australia, and their opponents will be the alliance of @BraunStrowman @HEELZiggler & @DMcIntyreWWE! https://t.co/L01QId5n9n — WWE (@WWE) August 28, 2018 सुपर शो-डाउन के लिए रोंडा राउज़ी, निकी बैला और ब्री बैला के साथ टीम बनाकर रायट स्क्वॉड (रूबी रायट, लिव मॉर्गन, साराह लोगन) के खिलाफ 6 विमेंस टैग टीम मैच लड़ेंगी। JUST ANNOUNCED! It will be all-out six-woman Tag Team combat as #Raw Women’s Champion @RondaRousey and the @BellaTwins take on the chaos-loving #RiottSquad at #WWESSD! What will happen when the baddest woman on the planet steps foot onto the @MCG? https://t.co/cNKL81hBwz pic.twitter.com/gh95rKULFQ — WWE Australia (@WWEAustralia) August 28, 2018 सुपर शो-डाउन का अब तक का मैच कार्ड ट्रिपल एच vs द अंडरटेकर जॉन सीना, बॉबी लैश्ले vs केविन ओवंस, इलायस द शील्ड vs डॉल्फ जिगलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर डेनियल ब्रायन vs द मिज़ रोंडा राउज़ी, निकी बैला, ब्री बैला vs रायट स्क्वॉड