मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद से रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस की दुश्मनी देखने को मिल रही है। स्ट्रोमैन का सामना करने से केविन ओवंस डरे हुए नजर आ रहे थे और वो पिछले लगातार दो हफ्तों से डरकर भाग रहे थे। अब रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने केविन ओवंस के भाग जाने की आदत का तोड़ निकाल लिया है। उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स के लिए केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच का एलान किया है। THIS SUNDAY: #MrMonsterInTheBank @BraunStrowman will battle @FightOwensFight inside a #SteelCage at #ExtremeRules! #RAW pic.twitter.com/dEWGmxFELX — WWE (@WWE) July 10, 2018 मिस्टर मनी इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के बीच की दुश्मन में फैंस को काफी सारी अलग चीजें देखने को मिल रही है। एक बार स्ट्रोमैन, केविन की गाड़ी को पलटा चुके हैं, वहीं पिछले हफ्ते उन्होंने केविन ओवंस को पोर्टेबल टॉयलेट में बंद कर स्टेज से धक्का दे दिया था। अभी तक यहां सिर्फ स्ट्रोमैन ही हावी नजर आए हैं। केविन ओवंस ने या तो मार खाई है, या फिर भागे हैं। केविन ओवंस ने इस हफ्ते के रॉ एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन से बचने का नया तरीका निकाला। वो पूरे शो के दौरान कर्ट एंगल के ऑफिस में छुपकर बैठे रहे। केविन ओवंस ने कर्ट एंगल को डॉक्टर का एक लैटर भी दिया, जिसमें लिखा था कि केविन को लड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं दिया गया है और वो उसके बाद जनरल मैनेजर के ऑफिस में ही बैठे रहे। .@RealKurtAngle has announced that @FightOwensFight and @BraunStrowman will compete in a Steel Cage Match at #ExtremeRules! #Raw pic.twitter.com/u35gqP29F9 — WWE (@WWE) July 10, 2018 शो के आखिर में ब्रॉन स्ट्रोमैन, कर्ट एंगल के ऑफिस में घुस आए। स्ट्रोमैन के आते ही केविन ओवंस, कर्ट एंगल के पीछे छुप गए। कर्ट ने कहा कि रॉ में तुम दोनों का मैच नहीं होगा, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा, ताकि केविन ओवंस भागकर ना जा पाएं।