प्रोफेशनल रैसलिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें फैंस के बिना काम ही नहीं चलता। आजकल तो फैंस रिंग से काफी दूर होते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा ही होता आया हो, ये ज़रूरी नहीं है। एक वो दौर हुआ करता था जब फैंस रिंग से कुछ दूरी पर होते थे और पास में होती थी एक स्टील रेलिंग जिसपर रैसलर्स मूव्स के दौरान टकराते थे। ये वो दौर था जब बैरिकेड इतने अच्छे नहीं होते थे। उस समय पर रैसलिंग के दौरान ऐसे मौके भी आते थे जहां रैसलर्स रिंग से बाहर होने के साथ-साथ इन स्टील रेलिंग्स से परे जाकर अपने फैंस के पास तक फेंक दिए जाते थे। ये पल फैंस के लिए काफी अच्छा होता था लेकिन वो रैसलर के लिए भी अच्छा हो ये ज़रूरी नहीं है। एक ऐसा ही वाकया तब हुआ था जब स्पाइक को उनके प्रतिद्वंदी ने फैंस के बीच फेंक दिया था और वो उन्हें सर्फ कराते हुए बाहर तक ले कर चली गई थी। ऐसा ही एक वाकया NXT में तब पेश आया जब समोआ जो, डीमन फिन बैलर से लड़ रहे थे, और उन्होंने डीमन फिन को फैंस के बीच फेंक दिया था। ये मूव्स वैसे तो देखने में काफी मनोरंजक लगते हैं लेकिन इसके दुष्परिणाम भी संभव हैं और साथ ही इसका रैसलर्स पर दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है। एक ऐसा ही पल उस समय भी आया जब कर्ट एंगल और क्रिस जैरिको आपस में लड़ रहे थे। उस समय जैरिको ने कर्ट एंगल को बैरीकेड की तरफ धकेला। जैसे ही जैरिको उनपर वार करने के इरादे से आगे बढ़े, उसी समय कर्ट एंगल ने उन्हें बैरिकेड के दूसरी तरफ फैंस के सुपुर्द कर दिया। एक और ऐसे ही इवेंट में बिग शो ने किडमैन को रिंग के किनारे से फैंस की पहली पंक्ति में फेंक दिया था। यहां शुक्र इस बात का है कि इसकी वजह से किडमैन चोटिल नहीं हुए, लेकिन फैंस को काफी मज़ा आया। ऐसा नहीं है कि रैसलर्स अगर रिंग एरिया से एक बार बाहर फेंके गए तो वो फिर वापस नहीं आए। माइक और टोरियो के बीच चल रहे मैच के दौरान फैंस उन्हें बार बार वापस भेजते रहे और माइक उन्हें बार-बार बाहर भेजते रहे। जॉन सीना ने भी रैंडीऑर्टन को एक बार फैंस के बीच पहुँचा दिया था जब ट्रिपल एच उन्हें अनाउंस टेबल पर पैडिग्री देने वाले थे। आप इससे जुड़ा वीडियो यहां देख सकते हैं: