रैसलिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए तगड़े शरीर के साथ-साथ अच्छी लुक का होना भी जरूरी है। रैसलिंग करने वाले ज्यादातर सुपरस्टार्स लंबे बालों मेंं ही नजर आते हैं। अंडरटेकर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, इलायस, ऐज, मैट हार्डी, जैफ हार्डी इसका अच्छा उदाहरण है। कुछ सुपरस्टार्स समय और कैरेक्टर के हिसाब से अपने बालों का स्टाइल और लुक चेंज कर लेते हैं। जॉन सीना एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनको आप लंबे समय से छोटे बालों में ही देख रहे हैं। कम ही फैंस को पता होगा कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पहले लंबे बाल रखकर रैसलिंग किया करते थे। लेकिन उनका नाम सुनते ही आपके जहन में स्टोन कोल्ड की वो फोटो आएगी, जिसमें स्टोन कोल्ड के सिर पर एक भी बाल नहीं हैं। हमने अपने फैंस के लिए एक स्लाइड शो बनाया है, जिसमें आपके फेवरेट सुपरस्टार्स को बालों और बिना बालों की लुक के साथ दिखाया गया है।