ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन, एक ऐसा नाम जिन्होंने रैसलिंग में शोहरत हासिल की और उससे कहीं ज्यादा कामयाबी वो एक्टिंग में हासिल कर रहे हैं। फोर्ब्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, द रॉक दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, द रॉक ने पिछले साल 124 मिलियन डॉलर यानी 8 अरब, 53 करोड़, 39 लाख, 90 हजार रूपयों की कमाई की। द रॉक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बड़ी कामयाबी पर बयान दिया। द रॉक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं बहुत ही ज्यादा मेहनत करता हूं, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर बन जाऊंगा। मेरे पास हार्वर्ड की MBA डिग्री नहीं है। जब रैसलिंग में कदम रखा था तो एक मैच के लिए 40 डॉलर मिलते थे। तब और अब भी मेरा सिर्फ एक ही गोल रहा है-मेरे लिए दर्शकों की पसंद पहली चीज़ है। ?? I work extremely hard but never anticipated (in my wildest dreams) I’d become the highest paid actor in Forbes’ history. I don’t have a Harvard MBA, but my business philosophy and acumen has been sharpened over time and thru failure. My goal when I was wrestling in flea markets for $40bucks per match (well before the bright lights of the @wwe) is still the exact same goal I have today - ALWAYS put my AUDIENCE FIRST. I have one boss - the world. Send you home happy, and I’ve done my job. I’m the dude who started w/ $7bucks. I’m grateful to the bone and hungry to the core. #MakingForbesHistory #AudienceFirstPhilosophy #FleaMarketDreams #HardestWorkerInTheRoom A post shared by therock (@therock) on Jul 17, 2018 at 9:46am PDT फोर्ब्स मैगज़ीन पिछले 20 सालों से दुनिया भर के सुपरस्टार्स की संपत्ति और कमाई का ब्यौरा रख रही है। 20 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी एक्टर ने इतनी ज्यादा कमाई की है। दुनिया भर के फैंस को द रॉक के बारे में पता है कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत 7 डॉलर के साथ की थी और अब वो 1 साल में 8 अरब से ज्यादा रूपये कमा रहे हैं। वाकई द रॉक करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं कि अलग-अलग क्षेत्रों में काम करके मेहनत के दम पर खूब नाम कमाया जा सकता है।