किसी इंसान के दर्द को वही अच्छे से समझ सकता है, जो कभी उस दर्द से गुजरा हो। साढ़े 6 फुट लंबे टाइटस ओ'नील को जानने वाले लोगों को पता है कि बचपन से लेकर अब तक उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। टाइटस WWE रिंग में अपने कामों की बजाय सोशल वर्क्स की वजह से ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं। शनिवार को टाइटस ओ'नील के फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों को 15 हजार बैग बांटे, इन बैगों में स्कूल जाने के लिए तमाम जरूरी सामान थे। इस इवेंट के दौरान करीब 31 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। यहां लोगों के लिए मुफ्त में खाना और मेडिकल की सुविधाएं मौजूद थीं।
इस इवेंट और बच्चों की मदद करने को लेकर टाइटस ने कहा, "इवेंट को कराने के पीछे की प्रेरणा मुझे इस वजह से मिलती है क्योंकि मेरी मां ने मुझे पाला था। मैंने काफी अभाव में समय काटा है और लोगों के दर्द को समझता हूं।" टाइटस ओ'नील का नाम सुनकर आपके जहन में शायद दो बातें आती होंगी, एक उनके द्वारा ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच के दौरान की गई गलती और दूसरा ये कि वो रिंग में अच्छा काम नहीं करते। लेकिन उनकी मां के साथ कुछ ऐसी घटना घटी थी, जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे। टाइटस और उनकी मां के लिए यहां तक का सफर जरा भी आसान नहीं रहा है। दरअसल टाइटस ने पिछले साल बताया था कि उनकी मां के साथ 11 साल की उम्र में रेप हुआ था। अकेले टाइटस की मां ने ही उनका पालन पोषण किया था। अगर आप टाइटस के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वो लोगों की भलाई से जुड़े कामों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा टाइटस को इस अच्छे काम के लिए बधाई देता है और हम दुआ करेंगे कि वो इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहें।