WWE में आज (15 मई) को काफी कुछ देखने को मिला। लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) की हार हुई, तो साथ ही वीर महान (Veer Mahaan) ने भी पूर्व चैंपियन को हराते हुए अपना दमखम दिखाया। इसके अलावा दिग्गज सुपरस्टार ने भी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन की बेइज्जती की और बाप-बेटे की जोड़ी टूटने की खबरें सामने आ रही हैं।आइए नजर डालते हैं WWE की दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:#) रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस की बेइज्जती करते हुए जॉन सीना को उनसे 10 गुना बेहतर बतायाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Would you agree with @RandyOrton's statement?#WWE #RomanReigns #JohnCena5711Would you agree with @RandyOrton's statement?#WWE #RomanReigns #JohnCena https://t.co/VjJropOv1iWWE में इस समय RK-Bro और ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। इसी वजह से फैंस रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन को एक दूसरे के खिलाफ प्रोमो देते हुए देख सकते हैं। रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में रोमन रेंस की बेइज्जती करते हुए जॉन सीना को रोमन रेंस से 10 गुना बेहतर सुपरस्टार बताया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह सैगमेंट SmackDown में हुआ था। #) भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान ने पूर्व चैंपियन ड्रू गुलक को हरायाVeer Mahaan@VeerMahaanIt's going to be MAYHEM. Coming for you all.153780It's going to be MAYHEM. Coming for you all. https://t.co/EYXbPlZJMHWWE का लाइव इवेंट फ्लोरेंस में हुआ और इस इवेंट में भारतीय सुपरस्टार वीर महान का मुकाबला पूर्व चैंपियन ड्रू गुलक से हुआ था। इस मैच में वीर महान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गुलक को ना सिर्फ सबमिशन के जरिए शिकस्त दी, बल्कि इस जीत के साथ एक बार फिर अपना दमखम दिखाया। वीर महान की WWE में इस समय जबरदस्त विनिंग स्ट्रीक चल रही है। #) WWE सुपरस्टार शेल्टन बेंजामिन को लगी, ट्विटर के जरिए फैंस को दी जानकारी Shelton J. Benjamin@Sheltyb803For only the second time In my career An injury has put me on the shelf. I’ll be back soon. In the meantime I will be putting in the work to come back better than I was before my little setback. See you guys soon!4766251For only the second time In my career An injury has put me on the shelf. I’ll be back soon. In the meantime I will be putting in the work to come back better than I was before my little setback. See you guys soon!हर्ट बिजनेस के पूर्व मेंबर शेल्टन बेंजामिन काफी समय से WWE में एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। अब उन्होंने नजर नहीं आने का कारण बताया है। शेल्टन बेंजामिन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो चोटिल होने के कारण दूर हैं, लेकिन उन्होंने मजबूती के साथ वापसी की बात भी कही। बेंजामिन के मुताबिक वो अपने करियर में दूसरी बार चोटिल हुए हैं। #) जे उसो के मुताबिक WWE में रोमन रेंस और जिमी उसो की स्टोरीलाइन लंबी चल सकती थी The Usos@WWEUsosDay 1. Fr.3358284Day 1. Fr. https://t.co/YpYm5j6vnXWWE में ब्लडलाइन के साथ आने से पहले रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच एंगल दिखाया गया था। हालांकि जे उसो का मानना है कि रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच स्टोरीलाइन को लंबे समय तक चलाया जा सकता था। जे उसो ने साफ किया कि काफी कुछ किया जा सकता था। मौजूदा समय में यह तीनों सुपरस्टार्स साथ में काफी ज्यादा सफलता हासिल कर चुके हैं। #) WWE जल्द ही डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो की टीम को तोड़ सकती हैWWE में बाप-बेटे की जोड़ी इस समय काफी ज्यादा कमाल कर रही है। डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने पिछले साल साथ में चैंपियनशिप जीती थी। वो अभी भी साथ में हैं और Raw में परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों जरूर पिछले कुछ समय से एक्शन से दूर हैं, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार WWE इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने का प्लान बना रही है।