WWE News: Roman Reigns को लेकर चौंकाने वाला बयान, 2025 तक बाहर हुआ पूर्व चैंपियन; SummerSlam में होने वाले मैचों का नतीजा लीक?

WWE
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और कोडी रोड्स (Photo: WWE.com)

WWE Roundup: 17 जुलाई को WWE में काफी कुछ देखने को मिला। NXT के एपिसाड का आयोजन हुआ, जिसमें काफी कुछ देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) को लेकर बड़े बयान आए हैं। इसके साथ ही SummerSlam में होने वाले मैचों को लेकर बैटिंग ओड्स सामने आए हैं। आइए बिना किसी के देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:

-) WWE में बेबीफेस रोमन रेंस vs हील कोडी रोड्स मैच होना चाहिए - मैट कैम्प

पूर्व WWE होस्ट ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि बेबीफेस रोमन रेंस और हील कोडी रोड्स के बीच मैच होना चाहिए। Wrestling Matt पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि WrestleMania के मेन इवेंट में यह मुकाबला होता हुआ देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि पिछले दो मेनिया का मेन इवेंट इन दोनों के बीच ही मैच हुआ है।

-) WWE SummerSlam 2024 के बैटिंग ओड्स आए सामने, देखने को मिल सकते हैं नए चैंपियंस

SummerSlam 2024 अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है और इसमें कई प्रमुख मुकाबलों का आयोजन होने वाला है, जिसमें कई चैंपियंस अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। अब अगले शो में होने वाले मैचों के नतीजे संभावित तौर पर लीक हो गए हैं। बैटिंग ओड्स के मुताबिक कोडी रोड्स और लिव मॉर्गन अपने-अपने टाइटल रिटेन कर सकते हैं। इसके अलावा एलए नाइट, गुंथर, नाया जैक्स चैंपियन बनने के दावेदार दिखाई दे रहे हैं।

-) WWE सुपरस्टार टायरल बेट 2025 तक हुए बाहर - रिपोर्ट्स

टायलर बेट हाल ही में NXT के एपिसोड में चोटिल हुए थे और उनकी इंजरी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद बेट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए सर्जरी का अपडेट दिया था। अब Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बेट की वापसी 2025 से पहले नहीं होगी और इसका मतलब साफ है कि 2024 में वो एक्शन में दिखाई नहीं देने वाले हैं।

-) ईथन पेज ने पहली बार डिफेंड की NXT चैंपियनशिप

NXT Heatwave में ईथन पेज पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। इसके बाद येलो ब्रांड के हालिया एपिसोड में वो पहली बार अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए। पेज और दांते चेन के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। पेज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत में चेन को पिन करते हुए जीत दर्ज की। पेज ने पहली बार सफलतापूर्वक अपना टाइटल रिटेन किया।

-) मैं सबसे पहले जॉन सीना को WWE चैंपियन बनने की बधाई दूंगा - रिक फ्लेयर

रिक फ्लेयर ने हाल ही में जॉन सीना को लेकर बड़ा बयान दिया है। फ्लेयर ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर उनका रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन अगर सीना यह काम करते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होगी। रिक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वो सीना को सबसे पहले बधाई देंगे और उन्हें खुशी होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications