WWE News: अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, भारतीय रेसलर ने दी बहुत बड़ी खुशखबरी, मौजूदा चैंपियन का प्लान फिर हुआ फेल

WWE
WWE ने SummerSlam को लेकर किया बहुत बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)

WWE News Roundup: 18 जुलाई को WWE में काफी अहम खबरें सामने आई हैं। समरस्लैम (SummerSlam 2024) के लिए अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया है, तो इसके साथ ही कुछ महीने पहले कंपनी से निकाले गए पूर्व चैंपियन ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:

Ad

-) SummerSlam 2024 के लिए कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान

Ad

WWE ने SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस मुकाबले को ऑफिशियल किया गया है। यह पहला मौका है जब किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है।

-) WWE से निकाले गए भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

Ad

भारतीय रेसलर जिंदर महल के साथ-साथ वीर महान और सौरव गुर्जर को अप्रैल 2024 में कंपनी से निकाल दिया गया था। यह सभी स्टार्स अभी तक नो कंपीट क्लॉज का हिस्सा थे और किसी दूसरी कंपनी का हिस्सा नहीं बन सकते थे। जिंदर महल ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है और बताया कि उनका क्लॉज खत्म हो गया है और अब वो पूरी तरह से आजाद हैं। देखना होगा कि वो अब किस कंपनी का हिस्सा बनते हैं।

-) रैंडी ऑर्टन को RKO देने में एक बार फिर नाकाम हुए WWE टैग टीम चैंपियन टॉमैसो चैम्पा

Ad

मौजूदा टैग टीम चैंपियन टॉमैसो चैम्पा काफी समय से रैंडी ऑर्टन को आउट ऑफ नोवेयर RKO देने की कोशिश कर रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने ऐसा करने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्लान फिर से फेल हो गया। जॉनी गार्गानो ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें चैम्पा ने रैंडी को RKO देने की कोशिश की, पिछले कुछ बार की तरह इस बार भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली और वो गिर गए।

-) Raw सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस, सीएम पंक और पॉल हेमन को बताया अपना मेंटर

youtube-cover

ब्रॉन ब्रेकर मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही प्रभावित कर रहे हैं और Raw में उनका जलवा देखने को मिल रहा है। ब्रेकर ने रोमन रेंस, सीएम पंक और पॉल हेमन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इन स्टार्स ने उनकी मदद की है। ब्रेकर ने यह बयान Getting Over: Podcast पर बात करते हुए दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications