WWE News: Roman Reigns का खतरनाक मैच क्यों हुआ था कैंसिल? पूर्व चैंपियन की स्ट्रीक का हुआ अंत, Brock Lesnar को लेकर बड़ा खुलासा 

WWE
WWE में रोमन रेंस को लेकर क्या अहम बयान सामने आया है (Photo: WWE.com)

WWE News Roundup (19 July): WWE में 19 जुलाई कई खबरें चर्चा का विषय बनती हुई दिखाई दी। पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को लेकर अहम बयान दिए। इसके अलावा SummerSlam 2024 के लिए मैच का ऐलान होने के बाद अनडिस्प्यूटेड चैंपियन ने भी चुप्पी तोड़ी है। आइए नज़र डालते हैं दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:

-) WWE में Brock Lesnar के खिलाफ मैच नहीं होने को लेकर जिंदर महल ने बड़ा खुलासा किया

साल 2017 में जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होते-होते रह गया था। यह बात काफी बार कही गई कि बीस्ट ने महल के खिलाफ लड़ने से इंकार कर दिया था। अब महल ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें नहीं लगता कि ब्रॉक ने उनके खिलाफ लड़ने से मना किया, बल्कि उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच को लेकर वकालत की। महल ने Chris Van Vliet से बात करते हुए कहा कि उस समय वो दोनों हील थे और इसी वजह से एजे के खिलाफ मैच का ज्यादा सेंस बनता था। महल ने यह भी माना कि स्टाइल्स और बीस्ट के बीच शानदार मैच देखने को मिला।

-) WWE Live Event में बियांका ब्लेयर की विनिंग स्ट्रीक का हुआ अंत

बियांका ब्लेयर कंपनी की टॉप सुपरस्टार में से एक हैं और काफी समय से वो अच्छा प्रदर्शन करती हुई आ रही हैं। इस बीच उन्हें जबरदस्त पुश भी मिला है और यह ही वजह थी कि काफी समय तक उन्हें हार नहीं मिली थी। ब्लेयर को काफी समय लाइव इवेंट में हार नहीं मिली थी, लेकिन पिछले हफ्ते मेक्सिको में उनकी इस स्ट्रीक का अंत हुआ। बेली ने उन्हें पिन करते हुए उन्हें तगड़ा झटका दिया।

-) WWE में रोमन रेंस और मेरा पंजाबी प्रिजन मैच हो सकता था - जिंदर महल

2018 में रोमन रेंस और जिंदर महल के बीच Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच देखने को मिला था, जिसमें जीत बिग डॉग की हुई थी। अब महल ने रोमन रेंस को लेकर कैंसिल हुए बड़े मैच का खुलासा किया। मॉडर्न डे महाराजा के मुताबिक रोमन रेंस के खिलाफ Extreme Rules इवेंट में उनके खिलाफ पंजाबी प्रिजन मैच होने का प्लान था, लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया।

-) SummerSlam 2024 के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान होने के बाद कोडी रोड्स ने तोड़ी चुप्पी

कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हाल ही में कंपनी ने इस मुकाबले को ऑफिशियल किया है और अब कोडी रोड्स ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है। रोड्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा क्लीवलैंड में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप आने वाली है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications