WWE News Roundup: 20 जुलाई को WWE में काफी कुछ हुआ। स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का आयोजन हुआ, तो इसके साथ ही समरस्लैम (SummerSlam 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए नए मैच का ऐलान हुआ है। पूर्व सुपरस्टार ने दूसरे कंपनी में डेब्यू भी कर लिया है। आइए बिना किसी के देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की प्रमुख खबरों पर:
-) WWE SummerSlam 2024 के लिए एलए नाइट vs लोगन पॉल यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान
SummerSlam 2024 में कई चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली हैं और इसमें अब एक नया मैच जुड़ गया है। यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए हो गया है। लोगन पॉल को अपना टाइटल एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करना होगा। SmackDown के हालिया एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसके जरिए यह मैच ऑफिशियल हुआ।
-) WWE SmackDown में ब्लडलाइन ने की केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की पिटाई
ब्लडलाइन का दबदबा लगातार SmackDown में देखने को मिल रहा है और ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस vs ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के बीच मैच के बाद ब्लडलाइन ने एंट्री की और उनका फेस स्टार्स के साथ ब्रॉल देखने को मिला। नंबर्स गेम का फायदा ब्लडलाइन को हुआ और उन्होंने रोड्स एवं ओवेंस की बुरी हालत की। एक तरफ कोडी को कमेंट्री टेबल पर पटका गया, तो ओवेंस के ऊपर भी जानलेवा हमला हुआ। उनके गले पर चेयर को फंसाकर उन्हें रिंग पोस्ट पर दे मारा गया था।
-) WWE SummerSlam में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं सैथ रॉलिंस
सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। Money in the Bank के बाद से सैथ रॉलिंस भी दोनों सुपरस्टार्स के खिलाफ नज़र आ चुके हैं। अब WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रॉलिंस SummerSlam 2024 में होने वाले पंक और मैकइंटायर के संभावित मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं।
-) पूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने किया दूसरी कंपनी में डेब्यू
भारतीय रेसलर जिंदर महल को कंपनी द्वारा अप्रैल 2024 में निकाल दिया गया था। हाल ही में उनका नो कंपीट क्लॉज भी खत्म हुआ। मॉडर्न डे महाराजा ने बिना कोई समय गंवाए दूसरी कंपनी में डेब्यू कर लिया है। महल हाल ही में GCW के शो में दिखाई दिए और उन्होंने एफी के ऊपर अटैक करते हुए उनके ऊपर खल्लास मूव लगाया था।