WWE News Roundup: 21 जुलाई को रेसलिंग जगत में काफी कुछ हुआ है। WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर कई बयान सामने आए हैं और इस बीच उनके ऊपर आरोप भी लगे हैं। पूर्व सुपरस्टार ने दूसरी कंपनी में चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रच दिया है और SummerSlam से पहले यूएस चैंपियन को धमकी मिली है। आइए नज़र डालते हैं दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:
-) WWE से ब्रेक पर चले रोमन रेंस के ऊपर हॉलीवुड स्टार ने लगाए आरोप, जमकर साधा निशाना
WrestleMania XL के बाद से रोमन रेंस ब्रेक पर चल रहे हैं। इस बीच उनके ऊपर हॉलीवुड स्टार फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने निशाना साधते हुए आरोप लगाए हैं। उनका मानना है कि रेंस ने अपने परिवार को छोड़ दिया और यहां तक कि वो अपना टाइटल भी हार गए हैं। इसके अलावा उन्होंने सोलो सिकोआ की तारीफ की और Wrestling with Freddie में बात करते हुए कहा कि वो हीरो हैं।
-) एलए नाइट ने WWE SummerSlam 2024 से पहले ही यूएस चैंपियन लोगन पॉल को धमकी
SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में लोगन पॉल को यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट चैलेंज करने वाले हैं। इस हाई-प्रोफाइल मैच से पहले नाइट ने यूएस चैंपियन को धमकी दी है और कहा कि वो उनके होमटाउन में उनसे सब कुछ ले लेंगे और यह ही उनका मोमेंट होने वाला है। नाइट ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए पॉल को निशाने पर लिया है। SmackDown में दोनों स्टार्स के बीच मैच ऑफिशियल हुआ था।
-) पूर्व WWE सुपरस्टार डॉल्फ ज़िगलर ने TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए रचा इतिहास
TNA Slammiversary का आयोजन हाल ही में हुआ और इसमें TNA वर्ल्ड हैवीवेट के लिए सिक्स मैन एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। मूस अपनी चैंपियनशिप को इस मुकाबले में हार गए और अंत में डॉल्फ ज़िगलर (अब निक नेमेथ) ने कजारियन को पिन करते हुए ना सिर्फ इस मैच को जीता, बल्कि वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब हुए। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी से रिलीज किए जाने के बाद से वो लगातार अच्छा काम कर रहे हैं।
-) WWE SummerSlam में नहीं होनी चाहिए रोमन रेंस की वापसी - एरिक बिशफ
रोमन रेंस की वापसी का इंतजार इस समय हर कोई कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि पूर्व चैंपियन SummerSlam में वापसी कर सकते हैं। इस बीच दिग्गज एरिक बिशफ का मानना है कि रेंस को SummerSlam में वापसी नहीं करनी चाहिए। 83 Weeks पॉडकास्ट पर बात करते हुए बिशफ ने कहा कि अभी यह जल्दबाजी होगी और कोई उन्हें मिस नहीं कर रहा है।