WWE News: Roman Reigns को लेकर बड़ा बयान, मौजूदा चैंपियन ने रचा इतिहास, ब्रॉक लैसनर का पुराना दुश्मन कहेगा कंपनी को अलविदा?

WWE
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर क्या कहा गया? (Photo: WWE.com)

WWE News Roundup: 22 जुलाई को रेसलिंग की दुनिया में काफी कुछ हुआ। कुछ सुपरस्टार्स के WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है, तो मौजूदा यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) ने इतिहास रच दिया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:

Ad

#) WWE सुपरस्टार लोगन पॉल ने बतौर यूएस चैंपियन रचा इतिहास

Ad

लोगन पॉल ने नवंबर 2023 में यूएस चैंपियनशिप को जीता था। अब उन्हें चैंपियन बने हुए 260 दिन हो गए हैं और पिछले 10 सालों में वो सबसे ज्यादा समय तक यूएस चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। पॉल ने ऑस्टिन थ्योरी का रिकॉर्ड तोड़ा है, जोकि 259 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे। पॉल ने इस बीच अपना टाइटल जरूर सिर्फ दो बार ही डिफेंड किया है और SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में इसे एलए नाइट के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं।

#) WWE में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले बॉबी लैश्ले कह सकते हैं कंपनी को अलविदा

Ad

पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ले के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है। Fightful की रिपोर्ट के अनुसार लैश्ले को इंटरनल रोस्टर से हटा लिया गया है और इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि ब्रॉक लैसनर को दो बार हराने वाले ऑल-माइटी कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी को अलविदा कह सकते हैं। लैश्ले के अलावा MVP और टमीना को भी इंटरनल रोस्टर से हटा लिया गया है।

#) WWE SummerSlam में होगा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का टाइटल रन समाप्त - पीटर रोज़ेनबर्ग

youtube-cover
Ad

डेमियन प्रीस्ट को SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ डिफेंड करनी है। इस मैच को लेकर पूर्व 24*7 चैंपियन पीटर रोज़ेनबर्ग ने बड़ी भविष्यवाणी की है और उनका मानना है कि रिंग जनरल आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में प्रीस्ट को हराते हुए उनके टाइटल रन का अंत करेंगे। उन्होंने यह बयान Cheap Heat पॉडकास्ट पर दिया।

#) WWE को रोमन रेंस की वापसी के बाद बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है - रिकीशी

youtube-cover

हॉल ऑफ फेमर रिकीशी का मानना है कि रोमन रेंस की वापसी के बाद कंपनी को जबरदस्त फायदा होगा और पैसों की बारिश होगी। Off the Top पॉडकास्ट पर बात करते हुए रिकीशी का मानना है कि ट्राइबल चीफ को कंपनी जहां भी बुक करेगी वो सभी शो बिक जाएंगे और कंपनी को इसके लिए पूरी तैयार रहना चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications