WWE News Roundup: 23 जुलाई को रेसलिंग जगत में रॉ (Raw) के एपिसोड का आयोजन देखने को मिला और इसके जरिए अगले प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam 2024) को हाइप किया गया। अगले इवेंट के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान देखने को मिला, तो इसके अलावा दो कट्टर दुश्मनों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की प्रमुख खबरों पर:#) WWE SummerSlam 2024 के लिए सीएम पंक के ऐतिहासिक मैच का ऐलान View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक काफी समय से चोटिल थे, लेकिन उन्हें आखिरकार लड़ने की मंजूरी मिल गई है और वो SummerSlam 2024 में लड़ते हुए दिखाई देंगे। सीएम पंक का ऐतिहासिक मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर से सामने होने वाला है। इस मैच को जबरदस्त बनाने के लिए सैथ रॉलिंस को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाया गया है। 2013 के बाद यह पहला मौका होगा जब दूसरे सबसे बड़े इवेंट में बेस्ट इन द वर्ल्ड लड़ते हुए नज़र आने वाले हैं। #) WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट और गुंथर ने हाथापाई करते हुए मचाई तबाही View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam 2024 से पहले Raw के एपिसोड की शुरुआत में दो कट्टर दुश्मनों के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। गुंथर ने एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की बेइज्जती की। प्रीस्ट ने बिना मौका गंवाए सीधे रिंग जनरल से लड़ना शुरू कर दिया। दोनों की हाथापाई को रोकने के लिए गार्ड्स और रेफरी तक को बीच में आना पड़ा। हालांकि, यह दोनों रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और यहां तक कि बैकस्टेज भी उन्होंने लड़ते हुए तबाही मचाई। अंत में दोनों को बिल्डिंग से बाहर का रास्ता दिखाया गया। #) ब्रॉन ब्रेकर ने जबरदस्त जीत के साथ कटाया WWE SummerSlam 2024 का टिकट View this post on Instagram Instagram PostRaw के हालिया एपिसोड में आईसी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ब्रॉन ब्रेकर और इल्या ड्रैगुनोव के बीच मुकाबला देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और अंत में ब्रेकर ने रिंग के बाहर ड्रैगुनोव को ऐसा स्पीयर दिया कि वो दोबारा मैच में हिस्सा ही नहीं पाए। ब्रेकर को विजेता घोषित किया गया और अब वो SummerSlam 2024 में सैमी ज़ेन को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। #) WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने तोड़ा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन का दिल View this post on Instagram Instagram PostRaw में इस समय रिया रिप्ली-डॉमिनिक मिस्टीरियो-लिव मॉर्गन की स्टोरी काफी ज्यादा दिलचस्प हो रखी है। इस बीच रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में मॉर्गन ने दावा किया कि वो डॉमिनिक के लिए फील करती हैं और उन्होंने दावा किया कि डॉम भी ऐसा ही फील करते हैं। इसके जवाब में डॉमिनिक ने कहा कि वो मॉर्गन से नफरत करते हैं और उनकी जिंदगी नर्क बना दी। यह सुनकर मॉर्गन का दिल टूट गया और वो बुरी तरह रोने लगीं। इस कहानी निश्चित ही दिलचस्प मोड़ ले लिया है।