WWE: WWE में आज (28 जुलाई) काफी खबरें छाई। रोमन रेंस का और उन्हें कई बयान सामने आए हैं। इसके अलावा समरस्लैम (SummerSlam 2022) में होने वाले बहुत बड़े मैच को कैंसिल कर गया, तो रेसलमेनिया (WrestleMania) को लेकर भी बड़ा ऐलान हुआ। भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का विजेता बताया। आइए नजर डालते हैं WWE में दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:#) WWE सुपरस्टार वीर महान ने रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए विजेता के रूप में चुनाSony Sports Network@SonySportsNetwkBharat ka Sher, @VeerMahaan is ready to lock horns with the tribal chief @WWERomanReigns 🦁: In conversation with the man with the golden arm as he talks about @WWE, #SummerSlam & his next target in brief @WWEIndia#WWE #WWEIndia #VeerMahaan #SonySportsNetwork449Bharat ka Sher, @VeerMahaan is ready to lock horns with the tribal chief @WWERomanReigns 🦁💪📹: In conversation with the man with the golden arm as he talks about @WWE, #SummerSlam & his next target in brief 💪🔽@WWEIndia#WWE #WWEIndia #VeerMahaan #SonySportsNetwork https://t.co/1BuOchMN7RWWE SummerSlam में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है और अब भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने भी इस मैच के लिए अपनी प्रेडिक्शन की है। Sony Sports Network को दिए इंटरव्यू में महान ने रोमन रेंस की जीत की भविष्यवाणी की और साथ में कहा कि आगे चलकर रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहते हैं।#) WWE ने WrestleMania 40 की तारीख का किया ऐलानWWE@WWEBREAKING NEWS: @LFFStadium in Philadelphia will host @WrestleMania 40, on Saturday, April 6 and Sunday, April 7, 2024, as first reported by @PhillyInquirer and @SBJ.ms.spr.ly/6011j1QCh149813081BREAKING NEWS: @LFFStadium in Philadelphia will host @WrestleMania 40, on Saturday, April 6 and Sunday, April 7, 2024, as first reported by @PhillyInquirer and @SBJ.ms.spr.ly/6011j1QCh https://t.co/oHrX8bk9uzWWE ने साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले तीन सालों की तरह साल 2024 में भी WrestleMania का आयोजन दो दिन होगा। आपको बता दें कि WrestleMania 40 फिलाडेलफिया में 6 और 7 अप्रैल को लाइव आएगा। 25 साल बाद WrestleMania का आयोजन सिटी ऑफ ब्रदर्ली लव में होने वाला है।#) WWE ने SummerSlam 2022 में सैथ रॉलिंस vs रिडल मैच को किया कैंसिलWWE@WWEBREAKING: @WWERollins injured @SuperKingofBros with a vicious attack on #WWERaw that resulted in a brachial plexus injury (a stinger). Riddle is medically disqualified until full strength returns.Due to this injury, Riddle vs. Rollins at #SummerSlam has been postponed.4896919BREAKING: @WWERollins injured @SuperKingofBros with a vicious attack on #WWERaw that resulted in a brachial plexus injury (a stinger). Riddle is medically disqualified until full strength returns.Due to this injury, Riddle vs. Rollins at #SummerSlam has been postponed. https://t.co/JYauGAXuANSummerSlam 2022 में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच यह मुकाबला होने वाला था। हालांकि WWE ने ऐलान किया कि रिडल को Raw में सैथ रॉलिंस द्वारा किए गए अटैक के कारण चोटिल हो गए और अब वो SummerSlam 2022 से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से दोनों के बीच मुकाबले को पोस्टपोन कर दिया गया है। सैथ रॉलिंस ने मैच के कैंसिल होने के बाद फैंस से माफी मांगी है। देखना होगा कि रॉलिंस को किसी तरह SummerSlam में शामिल किया जाता है या नहीं।#) WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयानTODAY@TODAYshowRoman Reigns (@WWERomanReigns) is with us live today! The WWE superstar is talking about facing Brock Lesnar at #SummerSlam, his daily life, date nights, and more!2731671Roman Reigns (@WWERomanReigns) is with us live today! The WWE superstar is talking about facing Brock Lesnar at #SummerSlam, his daily life, date nights, and more! https://t.co/r1Zz7PmkrBरोमन रेंस ने SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच से पहले बहुत चौंकाने वाला बयान दिया। रोमन रेंस ने उम्मीद जताई है कि लैसनर के खिलाफ उनका आखिरी मैच हो। इसके अलावा रेंस ने यह भी कहा है कि उन्होंने अब लैसनर की जगह ले ली है। रेंस ने इस बीच लैसनर की तारीफ भी की है।