WWE News: Roman Reigns को लेकर चौंकाने वाला बयान, भारतीय Superstar पर लगाया गया बड़ा आरोप

WWE में आज रोमन रेंस को लेकर क्या कहा गया?
WWE में आज रोमन रेंस को लेकर क्या कहा गया?

WWE में आज (29 मई) को काफी कुछ चर्चा में रहा। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर चौंकाने वाला बयान आया, तो साथ ही भारतीय सुपरस्टार शैंकी (Shanky) को दो सुपरस्टार्स ने धमकी भी दी है। जॉन सीना को लेकर कर्ट एंगल का अहम बयान भी सामने आया है और साथ ही स्मैकडाउन (SmackDown) की ओवरनाइट रेटिंग्स भी सामने आ गई हैं।

आइए नजर डालते हैं WWE में दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:

#) WWE सुपरस्टार लोस लोथारियस ने भारतीय रेसलर शैंकी के ऊपर लगाया आरोप

लोस लोथारियस और जिंदर महल-शैंकी के बीच WWE SmackDown में मुकाबला देखने को मिला था। भले ही इस मुकाबले में लोस लोथारियस ने जीत दर्ज की, लेकिन वो शैंकी के एक्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं और उन्होंने उनके ऊपर आरोप लगाए। दरअसल शैंकी को शो के दौरान समांता इर्विन के सामने डांस करते हुए देखा गया था और उन्होंने शैंकी के ऊपर उनका स्टाइल चुराने का आरोप लगाया।

#) WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

रोमन रेंस का चैंपियनशिप रन काफी जबरदस्त चल रहा है और इस बीच चर्चा चल रही है कि ड्रू मैकइंटायर उन्हें हराने के लिए सही सुपरस्टार हैं। हालांकि दिग्गज विंस रुसो को इस बात से सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा कि इस समय रोस्टर में ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है जो रोमन रेंस को हराने का दम रखता है। साथ ही यह भी कहा कि रोमन रेंस को हराने वाले सुपरस्टार के रूप में मैकइंटायर का नाम सोचना काफी मुश्किल है।

#) WWE SmackDown की ओवरनाइट रेटिंग्स इस हफ्ते कैसी रही?

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस दिखाई नहीं दिए थे और अब शो की ओवरनाइट रेटिंग्स भी सामने आ गई है। SpoilerTV के अनुसार SmackDown की ओवरनाइट रेटिंग्स 1.778 मिलियन व्यूअर्स रही थी। फाइनल रेटिंग्स का खुलासा अभी होना है, लेकिन उम्मीद कम ही है कि फाइनल आंकड़ा पिछले हफ्ते को पछाड़ पाएगा।

#) WWE HOF कर्ट एंगल ने जॉन सीना को लेकर दिया अहम बयान

कर्ट एंगल हाल के दिनों में काफी चर्चा में हैं और लगातार वो अहम खुलासे कर रहे हैं। कर्ट एंगल ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है कि और उनके मुताबिक जॉन सीना के कारण उनके हाथ से मूवी चली गई थी। मरीन मूवी में उन्हें काम करना था, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं मिला। हालांकि एंगल ने साफ किया कि वो सीना से ज्यादा विंस मैकमैहन से गुस्से थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications