रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान, ल्यूक हार्पर को दी गई श्रद्धांजलि, WWE छोड़ेगा फेमस सुपरस्टार?

WWE

AEW द्वारा ल्यूक हार्पर को ट्रिब्यूट देने के बाद WWE सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई

हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक हार्पर(Luke Harper) का निधन हो गया था। इस बार AEW के शो में इस सुपरस्टार को बहुत ही शानदार तरीके से ट्रिब्यूट दिया गया। इस ट्रिब्यूट को लेकर WWE सुपरस्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

WWE के फेमस सुपरस्टार ने लगातार दूसरे साल जीता सबसे बड़ा अवॉर्ड, सैथ रॉलिंस के पूर्व साथी ने चौंकाया

साल 2020 का अंत होने वाला है। ऐसे में NXT में हर बार की तरह 2020 में भी सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले सुपरस्टार्स को अवॉर्ड मिले। दरअसल, 2020 में WWE NXT ने काफी अच्छा काम किया है। कई अच्छे शोज़, पीपीवी और मैच देखने को मिले हैं।

साल 2020 के अंत में WWE को हुआ बहुत बड़ा फायदा, जानकर मजा आ जाएगा

साल 2020 के अंत में WWE के लिए बड़ी खुशी सामने आई है। पिछले कुछ समय से रॉ (RAW) की व्यूअरशिप को लेकर WWE काफी चिंता में था लेकिन इस हफ्ते ये ठीक रही है। ये साल जाते-जाते WWE के लिए थोड़ा बहुत खुशी देकर गया है।

67 साल के WWE दिग्गज ने रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को लेकर दिया बहुत ही बड़ा चौंकाने वाला बयान

रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का इस समय WWE में बहुत बड़ा नाम है। WWE दिग्गज हल्क होगन (Hulk Hogan) ने भी ये बात स्वीकार की और ट्रिपल एच (Triple h) की बात पर सहमती जताई है। रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वहीं ड्रू मैकइंटायर के पास WWE चैंपियनशिप हैं।

ट्रिपल एच का फेवरेट सुपरस्टार WWE से हुआ नाखुश, जल्द कंपनी छोड़ने के दिए संकेत?

WWE सुपरस्टार मैट रिडल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में मैट रिडल के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ी बातें फैंस को बताई है। इसके अलावा फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट ने भी अब बड़ा खुलासा इस सुपरस्टार को लेकर किया है।

ब्रॉक लैसनर को कई बार चुनौती देने वाले सुपरस्टार को लेकर WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

साल 2015 में केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने WWE NXT चैंपियनशिप जीती थी। और इससे पहले हल्क होगन(Hulk Hogan) ने उन्हें अगली बड़ी चीज WWE के लिए कहा था। करीब छह साल बाद उन्होंने कुछ ऐसा ही WWE सुपरस्टार मैट रिडल को लेकर भी कहा है। दोनों समान कैटेगरी में आ गए है।

WWE NXT रिजल्ट्स: RAW सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया, चैंपियन ने मेन इवेंट में मचाया बवाल

AEW Dynamite रिजल्ट्स: ल्यूक हार्पर को दिया गया ट्रिब्यूट, पूर्व स्टार और उनके सबसे अच्छे दोस्त भी हुए भावुक

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now