WWE News: Roman Reigns दे सकते हैं फैंस को बड़ा झटका, The Undertaker का बड़ा खुलासा, दिग्गज की होगी चैंपियनशिप मैच में हार?

WWE
WWE फैंस को रोमन रेंस देंगे बड़ा झटका (Photo: WWE.com)

WWE News: 8 अगस्त को रेसलिंग जगत में काफी कुछ हुआ और WWE के कई सुपरस्टार्स को लेकर अहम बयान सामने आए हैं। Bash in Berlin में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर अहम भविष्यवाणी हुई है, रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर भी बड़ा बयान सामने आया है। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की सभी प्रमुख खबरों पर:

Ad

-) WWE से फिर से ब्रेक पर जा सकते हैं रोमन रेंस - एडेन इंग्लिश

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस ने हाल ही में हुए SummerSlam 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट मेंं वापसी की थी और अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में वो सोलो सिकोआ की हार का कारण बने थे। हर कोई रेंस के नए रन को लेकर उत्साहित है और इस बीच पूर्व सुपरस्टार एडेन इंग्लिश ने चौंकाने वाला बयान दिया है। इंग्लिश के मुताबिक असली ट्राइबल चीफ फिर से ब्रेक पर जा सकते हैं। Rebooked Wrestling में बात करते हुए इंग्लिश का मानना है कि SmackDown के बाद रेंस फिर से गायब हो सकते हैं। निश्चित तौर पर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए तगड़ा झटका लग सकता है।

-) WWE में अपने सबसे खराब मैच को लेकर द अंडरटेकर का बड़ा खुलासा

Ad

2019 में गोल्डबर्ग और द अंडरेटकर के बीच ड्रीम मैच देखने को मिला था। इस मैच से सभी को उम्मीद थी, लेकिन इन दोनों दिग्गजों ने काफी निराश किया था। अब डैडमैन ने अपने सबसे खराब मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। डैडमैन ने लोगन पॉल के साथ Impaulsive पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था। यह एक मैच था जिसमें वो सोचने पर मजबूर हो गए थे कि इसे कैसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वो गोल्डबर्ग पर निशाना नहीं साध रहे हैं, लेकिन चीज़ें मैच के दौरान काफी खराब हो गई थी।

-) WWE Bash in Berlin में होगी रैंडी ऑर्टन की हार - बुली रे

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। अब इस मुकाबले को लेकर हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने बड़ी भविष्यवाणी की है और कहा कि रैंडी ऑर्टन को हराने में रिंग जनरल कामयाब होंगे। Busted Open पॉडकास्ट पर रे ने कहा कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले, लेकिन अंत में रैंडी ऑर्टन के कंधों को थ्री काउंट तक गुंथर नीचे रखने में कामयाब हो जाए।

-) WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को एक बार फिर RKO लगाने में कामयाब नहीं हुए टॉमैसो चैम्पा

टॉमैसो चैम्पा पिछले कुछ हफ्तों से लगातार रैंडी ऑर्टन पर उनका ही ट्रेडमार्क RKO लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस हफ्ते भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया, लेकिन एक बार फिर उनके हाथ निराशा ही लगी है। रैंडी को अचानक RKO देने गए चैम्पा बुरी तरह फेल हुए और गिर गए। जॉनी गार्गानो ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी की है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications