ग्रेटेस्ट रॉयल रबल में रूसेव को कास्केट मैच में हराने के बाद से WWE टीवी पर अंडरटेकर नजर नहीं आए है। इससे पहले ही रैसलमेनिया में उन्होंने जॉन सीना को हराया था। अब उम्मीदें ये जताई जा रही है कि उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। और आगे आने वाले महीनों में उनके रिंग में आने की संभावनाओं को कम किया जा सकता हैं। पहले ये सोचा गया था कि पिछले साल रोमन रेंस के खिलाफ रैसलमेनिया में उनका अंतिम मैच था। लेकिन इसके बाद उन्हें पिछले साल के अंत में एक शो के लिए एडवर्टाइज कर दिया गया था। लेकिन इस शो के आगे बढ़ने के कारण अक्टूबर में शायद वो ट्रिपल एच का मुकाबला करेंगे। इस बात से ये उम्मीद जताई जा रही है कि समरस्लैम में वो इस बार नजर आ सकते हैं। उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ एक बार फिर हो सकता है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने ये कहा है कि अंडरटेकर की आने की संभावना बहुत ज्यादा है लेकिन अभी इस बात का कंफर्म नहीं किया गया है। क्योंकि मेन इवेंट का शो शायद ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस के बीच मैच हो सकता है। रैसलमेनिया में फैंस अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच एक लंबा मैच देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अभी अंडरटेकर की स्थिति क्या है ये किसी को नहीं पता। कुछ हफ्ते पहले मेडिसन स्क्वायर गार्डन में टेकर नजर आए थे। लेकिन वो यहां कुछ ही हिस्सों में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी टीम की हैल्प की। तो इस बात से साफ जाहिर होता है कि अंडरटेकर समस्लैम में आ सकते है। और यहां उनका मुकाबला जॉन सीना के साथ हो सकता है।
कई फैंस अंडरटेकर को कंपनी में वापस देखना चाहते है। उनके वापस आने के पीछे कई कारण भी है। समरस्लैम का आयोजन अगले महीने 19 अगस्त को होगा। अब देखने वाली बात होगी की टेकर वापस आते है या नहीं?