सिर्फ 7 दिनों का समय रह गया है, जब फैंस को एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच मनी इन द बैंक में शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। WWE फैंस को पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जॉन सीना और पूर्व टीएन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन एजे स्टाइल्स के बीच कल रॉ में एक सैगमेंट देखने को मिल सकता है। जॉन सीना ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर संकेत दिए कि वो एजे स्टाइल्स को मुकाबला करने के लिए बुला सकते है।
(कल होने वाली रॉ में आपको एजे स्टाइल्स का असली रूप दिखेगा) हालांकि ये बात क्लीयर नहीं हो पाई है कि ये ट्वीट मनडे नाइट रॉ को लेकर किया गया है लेकिन WWE के पास इस स्टोरीलाइन का बिल्ड अप और मजूबत करने का आखिरी मौका है क्योंकि अगले हफ्ते मनी इन द बैंक में इन दोनों का सामना होगा। कल होने वाली रॉ में दोनों स्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।