Avengers Infinity War फिल्म ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। अवेंजर्स फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। WWE फैंस के लिए ये फिल्म बेहद ही खास है क्योंकि इस फिल्म पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता का किरदार भी है। बतिस्ता इस फिल्म में ड्रैक्स द डैस्ट्रॉयर का किरदार निभा रहे हैं। 13 बार के पूर्व WWE चैंपियन को अवेंजर्स फिल्म खासी पसंद आई और उन्होंने फिल्म की काफी तारीख की और बतिस्ता को लेकर ऐसी बात कही, जिससे रैसलिंग फैंस को खुशी हो सकती है। रैंडी ने ट्वीट करते हुए कहा, "अवेंजर्स 3 को दूसरी बार देखना भी काफी अच्छा अनुभव रहा। क्या पता किसी दिन मेरा और बतिस्ता का सामना रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हो जाए।"
Avengers 3 was just as great the second time around! Who knows maybe I could headline #WrestleMania with #drax @DaveBautista someday ?
— Randy Orton (@RandyOrton) May 11, 2018
बतिस्ता ने गार्जियन्स ऑफ गैलेक्सी में भी किरदार निभाया था, जिस वजह से उन्हें इन्फिनिटी वार में जगह मिली। इसके अलावा वो स्पेक्टर द हेइस्त और ब्लेड रनर 2049 जैसी फिल्मों में भी दिखे हैं। आने वाले दिनों में बतिस्टा अब अवेंंजर्स के अगले भाग और एस्केप प्लान फिल्म्स में दिखाई देंगे। आपको बता दें कि पहले भी रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना बतिस्ता के साथ हो चुका है। WWE ने रैसलमेनिया 33 के लिए बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन का मैच बुक किया था, उस दौरान रैंडी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। लेकिन रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ जीत हासिल करने की वजह से डेनियल ब्रायन को इस मैच में शामिल कर लिया गया। डेनियल ब्रायन, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन के बीच हुए इस जबरदस्त ट्रिपल थ्रैट मैच में ब्रायन की जीत हुई और उनका सपना पूरा हुआ था। रैंडी ऑर्टन अब भी WWE के बहुत एक्टिव सुपरस्टार हैं और उनका काफी करियर बचा हुआ है। डेव बतिस्ता भी WWE में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। रैसलमेनिया के मेन इवेंट ना सही, लेकिन इन दोनों के बीच फिर से मुकाबला जरूर हो सकता है।