#3 समरस्लैम 2017 को उनके करियर का सबसे अच्छा मैच माना गया है
रैसलिंग आब्जर्वर के डेव मैलट्ज़र की स्टार रेटिंग्स काफी मायने रखतीं हैं और इससे हम किसी भी सुपरस्टार के करियर की तुलना अच्छी तरह से कर सकते हैं। समरस्लैम 2017 के मेन इवेंट में हुए फैटल 5-वे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और रोमन रेंस थे। उस मैच को डेव ने ****3/4 स्टार्स की रेटिंग दी थी। डेव मैलट्ज़र ने इसके पहले रोमन रेंस को इतनी हाई रेटिंग कभी नहीं दी थी।
Edited by Staff Editor