WWE: WWE में आज के दिन (21 अक्टूबर) को काफी कुछ देखने को मिला। Crown Jewel से पहले रोमन रेंस और लोगन पॉल की दुश्मनी सोशल मीडिया के जरिए जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ती हुई दिखाई दी। साथ ही WWE के दो मौजूदा चैंपियंस रोमन रेंस और बियांका ब्लेयर ने इतिहास रच दिया है। WWE लैजेंड केविन नैश के घर दुखों का पहाड़ टूटा और उनके बेटे का निधन हो गया। इस आर्टिकल में हम WWE की दिनभर की प्रमुख खबरों पर नज़र डालेंगे। #) WWE दिग्गज केविन नैश शोक में डूबे, बेटे का 26 साल की उम्र में हुआ निधन WWE लैजेंड केविन नैश के बेटे ट्रिस्टन नैश का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है और उनके परिवार के लिए यह काफी दुखद खबर है। Fightful Select ने नैश के बेटे के निधन की खबर को रिपोर्ट किया और उनके परिवार की तरफ से शोक के माहौल में प्राइवेसी की मांग की है। अभी ट्रिस्टन नैश के निधन की असली वजह सामने नहीं आई है। #) WWE Crown Jewel से पहले रोमन रेंस ने बनाया लोगन पॉल का भद्दा मजाक Roman Reigns@WWERomanReignsHe’s gonna need all the help he can get. Hopefully he’s training with God next week. #WWECrownJewel twitter.com/wwe/status/158…WWE@WWE.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns.148311708.@LoganPaul trains with WWE Hall of Famer @ShawnMichaels heading into his match at #WWECrownJewel against @WWERomanReigns. https://t.co/43w4qoz5hcHe’s gonna need all the help he can get. Hopefully he’s training with God next week. #WWECrownJewel twitter.com/wwe/status/158…रोमन रेंस WWE Crown Jewel में अपनी अनडिस्प्यटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच से पहले WWE ने पोस्ट किया कि लोगन पॉल इस समय शॉन माइकल्स के साथ मैच की ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस पोस्ट के ऊपर रेंस ने कमेंट करते हुए पॉल का भद्दा मजाक बनाया है। रेंस ने ट्वीट करते हुए कहा, उन्हें जो मदद मिल रही है उसकी जरूरत है। अगले हफ्ते उन्हें भगवान के साथ भी ट्रेनिंग करनी चाहिए। #) WWE में बियांका ब्लेयर और रोमन रेंस ने बतौर चैंपियन 200 दिन पूरे किएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Having won the Undisputed Championship at #WrestleMania, The Tribal Chief achieves another milestone!#WWE #RomanReigns12332Having won the Undisputed Championship at #WrestleMania, The Tribal Chief achieves another milestone!#WWE #RomanReigns https://t.co/zKMS8dVE7bWrestleMania 38 में बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीता था। साथ ही रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया था और वो अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। दोनों ही चैंपियंस ने इतिहास रच दिया है और उन्हें चैंपियन बने हुए 200 दिन से ऊपर हो गए हैं। अभी भी दोनों सुपरस्टार्स की बादशाहत बरकरार है और देखना होगा कि आखिर कौन उनका रन खत्म करता है। #) WWE सुपरस्टार लोगन पॉल ने दी ब्लडलाइन को धमकीलोगन पॉल इस समय WWE Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इस बीच उन्होंने पूरे ब्लडलाइन को धमकी देते हुए हुंकार भर दी है। पॉल का मानना है कि उनके भाई जेक पॉल अकेले ही ब्लडलाइन का बुरा हाल कर सकते हैं। यह दुश्मनी काफी ज्यादा खतरनाक हो गई है।