क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद स्मैकडाउन का ये पहला एपिसोड था। जिसमें उम्मीद की जा रही थी कि पे-पर-व्यू के बाद अच्छा शो देखने को मिलेगा और वैसा ही हुआ। हालांकि इस हफ्ते के शो में 6 मैन टैग टीम मैच भी फैंस को देखने को मिला। जिसमें पूर्व चैंपियन ने हिस्सा लिया । स्टाइल्स , रैंडी और नाकामुरा ने जिंदर, ओवंस और सैमी को ढेर किया। ये मैच रेटिंग्स के मामले में शानदार रहा। इस मैच को काफी पसंद किया गया। खासतौर से रैंडी, स्टाइल्स और नाकामुरा के प्रदर्शन को काफी अच्छा माना गया। इस बार 2.572 मिलियन व्यूअर्स मिले लेकिन पिछले हफ्ते 2.481 मिलियन मिले थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद ब्लू ब्रैंड ने अपनी लय पकड़ ली। जबकि इस बार शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन का सैगमेंट ज्यादा रोमांचक रहा। वहीं व्यूअरशिप के मुताबिक स्मैकडाउन को दूसरा स्थान हासिल हुआ। ब्लू ब्रांड से पहले कर्स ऑफ ऑक आइसलैंड था। क्लैश ऑफ चैंपियंस को जीतना पसंद किया उसके बाद से शो को लोकप्रियता भी मिली, शो में क्राउड जबरदस्त था। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में स्मैकडाउन अपने एपिसोड में ज्यादा ट्विस्ट लेकर आएगा।खैर, लंबे समय के बाद स्मैकडाउन का अच्छा वक्त शुरु हुआ है उम्मीद होगी कि आने वाले एपिसोड में भी ऐसा ही देखने को मिले।