ल्यूक हार्पर की आखिरकार वापसी हो गई है। रोचेस्टर में एक लाइव इवेंट के दौरान रेड्डिट यूजर ब्रैडलीहरहीज ने ल्यूक हार्पर की वापसी से जुड़ी एक तस्वीर साझा की जिसमें वो एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने एक बेबीफेस की तरह वापसी की है, और वो रॉ का हिस्सा बन सकते हैं। आपको याद होगा कि ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन पहले ब्रे वायट के साथ वायट फैमिली का हिस्सा थे, और फिर जब वो स्मैकडाउन का हिस्सा बनें तो उन्होंने ब्लजिन ब्रदर्स के तौर पर एक टैग टीम बनाई और वो टैग टीम चैंपियन भी रहे।
चोटों की वजह से कंपनी से बाहर हुए दोनों रैसलर्स में से एरिक ने रॉयल रंबल में वापसी की थी, जहाँ वो WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन के समर्थन में आ गए थे और तबसे उनके साथ ही काम कर रहे हैं। इस समय डेनियल ब्रायन केविन ओवेंस के साथ एक कहानी का हिस्सा हैं और उनके बीच टाइटल को लेकर मैच फास्टलेन में होगा।
वहीँ दूसरी तरफ अगर खबरों की मानें तो ल्यूक हार्पर ने एक बेबीफेस की तरह एंट्री की है, और इस तरह से उनका काम पिछली बार भी काफी अच्छा था, लेकिन कंपनी उसका सही से इस्तेमाल नहीं कर सकी थी। हम ये उम्मीद करते हैं कि कंपनी इस बार वो गलती नहीं दोहराएगी, और ल्यूक हार्पर एक अच्छी कहानी और किरदार का हिस्सा बनेंगे।
वैसे अभी ये एक कयास है कि वो रॉ का हिस्सा बनेंगे लेकिन वो चाहे जिस भी ब्रैंड में जाएं कंपनी को रैसलमेनिया 33 के समय इनकी सिंगल्स कॉम्पिटिशन वाली गलती दोबारा नहीं करनी चाहिए, और जिस तरह का किरदार इनका बताया जा रहा है, उससे ये बात तो तय है कि ये काफी अच्छा काम करेंगे, और हमें काफी एंटरटेनमेंट और अच्छी कहानियाँ देखने को मिलेंगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं