WWE.com ने 'रॉ और स्मैकडाउन लाइव के 10 जोशीले फ्री एजेंट्स' की लिस्ट रिलीज़ की है, जिसमें कुछ ऐसे नाम जो चौंकाने वाले हैं। इन एथलीटों के बीच में पूर्व WWE चैंपियन खली का भी नाम है। क्या यह बिलकुल सही मौका है कि पंजाब का जाबांज पहलवान टीवी पर कभी भी वापसी कर सकता है?
यह नहीं कहा जा सकता कि इस समय की वापसी होगी या नहीं। ऐसा नजर आ रहा है कि वह फिलहाल अपने रेसलिंग प्रचार में व्यस्त हैं जिसका नाम कांटिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट हैं। कांटिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट खली का स्कूल है जो वह पंजाब के जालंधर में चलाते हैं। हरभजन सिंह भी इसी जगह से हैं और पूर्व में वह खली के सीडब्लूई का प्रचार भी कर चुके हैं।
इस तथ्य को हटा भी दिया जाए कि खली इन दिनों अपने स्कूल के प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन उनकी वापसी इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि उनका चोटों का इतिहास रहा है। अगर पंजाब का यह जाबांज वापसी करता है, तो बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसक अपने चहेते सुपरस्टार को वापसी करते देखने के लिए बेक़रार होंगे। करोड़ो प्रशंसकों का साथ होने के कारण क्या कोई 7 फुट लंबे पहलवान को रोक पाएगा?
Published 08 Aug 2016, 01:01 IST