पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार जैक स्वैगर वर्तमान में MMA में अपना नाम बनाने में लगे हुए हैं। MMA में साइन होने के बाद ऐसा लग रहा है कि स्वैगर जल्द ही MMA के बड़े फाइटर बन सकते हैं। यह चीज उनकी फाइट में भी देखी जा सकती है, उन्होंने अपने पिछली दो फाइट को पहले राउंड में ही जीत लिया था। हालांकि, उन्हें अपनी फाइटिंग स्किल्स पर थोड़ा और काम करने की जरुरत है।जैक स्वैगर ने 4 जुलाई को अपने फैमिली के साथ जश्न मनाने की कोशिश में लगभग एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे ही दिया था। वह पटाखे जलाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी पटाखों से भरा पूरा बॉक्स उलट गया और जलते हुए पटाखे उनकी फैमिली की तरफ आने लगे। सौभाग्य से, इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या दो से ज्यादा शादियां कीजैक स्वैगर WWE में रेसलर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। WWE में अपने अंतिम सालों के दौरान, जैक स्वैगर एक सच्चे अमेरिकन की भूमिका में थे इसके अलावा, सिजेरो कुछ समय तक उनके पार्टनर भी रहे थे।हाल ही में स्वैगर की पत्नी ने ट्विटर पर एक वीडियो डाली है। इस वीडियो में स्वैगर पटाखों में आग लगाते हुए और पटाखे जलने के बाद वहां से भागते हुए दिख रहे हैं। दुर्भाग्यवश, बॉक्स उलट गया और सारी आतिशबाजियां उड़कर स्वैगर के फैमिली के तरफ ही आने लगी।Soooo @RealJackSwagger aka Jake Fireworks 🧨 put on a lil show last night... well it didn’t go as planned and tipped over and started shooting towards us! Sound on! pic.twitter.com/f0DxUdlYPE— catalina hager (@CatalinaSwagger) July 5, 2019इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और इसके बजाए यह बस एक फनी वीडियो बनकर रह गया। वर्तमान में, स्वैगर लूचा अंडरग्राउंड वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। MMA में दो बड़ी जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि वह और लोकप्रिय होना चाहते हैं। खैर, ये हादसा था फनी वीडियो लेकिन अच्छा हुआ किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं