जेम्स एल्सवर्थ ने हाल ही में 17 नवंबर को फेसबुक पर एक स्टेटस डाला था। जिसमें एल्सवर्थ ने कहा था कि वो अब स्वतंत्र बुकिंग नहीं लेंगे। और उनका रेसलिंग में अंतिम स्वतंत्र शो अब अलतून में होगा। एल्सवर्थ ने कहा, 'मेरे पास बहुत मैसेज आ रहे है बुकिंग के लिए। मैं आप सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके बाद मैं अब स्वतंत्र बुकिंग में रेसलिंग नहीं लड़ पाउंगा। अलतून में ये मेरा अंतिम मैच होगा। और इस मैच के लिए आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।' जेम्स के इस स्टेटस के बाद अब काफी लोग ये सोचने लगे थे कि WWE ने उन्हें फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है। क्योंकि पिछले कुछ टाइम से स्मैकडाउन में जेम्स को लगातार दिखाया जा रहा था। वैसे एल्सवर्थ की लोकप्रियता देखकर WWE भी हैरान है। लेकिन ये साफ हो गया है कि WWE यूनिवर्स ने एजे स्टाइल्स और डीन एंब्रोज के बीच में एल्सवर्थ को लाकर स्मैकडाउन को नया स्वरूप देने की कोशिश की है। देखा जाए तो अब तक एल्सवर्थ के प्रति प्रशंसकों की अच्छी प्रतिक्रिया रही है। और एल्सवर्थ ने भी इसका फायदा उठाकर ब्लू ब्रांड में अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है। यही वजह थी कि एल्सवर्थ सर्वाइवर सीरीज में 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन मैच में स्मैकडाउन टीम के मैस्कॉट रहे। एल्सवर्थ की कहानी ने इस वक्त WWE फैंस को अच्छा एंटरटेन किया है। फैंस के द्वारा एल्सवर्थ के लिए जोश देखते हुए WWE ने भी उनका साथ दिया। और एल्सवर्थ को आगे बढ़ाने के काफी प्रयास किए गए। हालांकि एल्सवर्थ के WWE के साथ फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट की अफवाहों पर अभी तक कोई सामने नहीं आया था। लेकिन इन सब अफवाहों को दरकिनार कर खुद एल्सवर्थ ने इन पर विराम लगाया। उन्होंने खुद फैंस के बीच जाकर बड़े ही भावुक तरीके से घोषणा की और कहा कि WWE ने उऩ्हें फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट दिया था। और मैंने उसे स्वीकार करते हुए हस्ताक्षर कर दिए। कहा जा रहा है कि एल्सवर्थ की विनम्रता और अच्छा रवैया देखकर बैकस्टेज में बहुत लोगों ने विन्स मैकमोहन से अपील की थी। और कहा गया कि एल्सवर्थ को उसकी शर्तों के अनुसार ये ऑफर दे दिया जाए।