इस WWE सुपरस्टार के काम से बहुत प्रभावित हैं क्रिस जैरिको

मनी इन द बैंक मैच को बनाने वाले क्रिस जैरिको ने हाल ही में ईएसपीएन के जॉन कोचमैन को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान जैरिको ने मनी इन द बैंक मैच को बनाने को लेकर, रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के साथ फाइट और WWE के नए बड़े चेहरे के बारे में बात की। जैरिको ने कोचमैन को बताया कि मनी इन द बैंक को लाने के पीछे मकसद था कि पीपीवी के बाद मनडे नाइट रॉ में टाइटल शॉट दिया जा सके लेकिन ये ब्रीफकेस वाले आइडिया ने अलग ही रूप ले लिया और ये अब फैंस के लिए एक खास मैच बन गया है। जैरिको ने साल 2012 के लैडर मैच को याद करते हुए बताया कि कैसे वो ब्रीफकेस को पकड़कर लटके हुए थे। एजे स्टाइल्स के साथ रैसलमेनिया मैच के बारे में बोलते हुए जैरिको ने कहा कि जब उन्हें पता कि डलास में रैसलमेनिया होगा तो वो एजे स्टाइल्स के साथ लडना चाहते थे। जैरिको ने माना कि एजे स्टाइल्स के शानदार वर्कर हैं। जैरिको से पूछा गया कि WWE का अगला बडा स्टार कौन बन सकता है तो इस पर उन्होंने मनी द बैंक लैडर मैच के सभी प्रतियोगियों को दावेदार बताया। लेकिन जैरिको केविन ओवंस के काम से काफी प्रभावित दिखे। इसके अलावा उन्होंने फिन बैलर, नाकामुरा, एजे स्टाइल्स के बारे में भी बात की। जैरिको ने शॉन माइकल्स के साथ रैसलमेनिया 19 में हुए मैच के बारे में बताया कि वो मैच 20 मिनट का था। उन्होंने कहा कि माइकल्स के साथ काम करना बेहद शानदार था क्योंकि वो खुद माइकल्स के बड़े फैन है। उन्होंने कहा कि रॉक को उनकी शानदार माइक स्किल्स के लिए अंडररेटिड रैसलर माना जाता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now