Jrsbarbq.com पर अपने हाल ही के ब्लॉग पोस्ट पर जिम रॉस ने ब्रे वायट के WWE चैंपियन बनने और बेबीफेस की ओर उनके कदम बढ़ाने के बारे में बात की। पिछले रविवार को एलिमिनेशन चैम्बर पर 5 रैसलर्स को हराकर ब्रे वायट WWE चैंपियन बने। उनके जीत पर दर्शकों ने ख़ुशी जताई और WWE लैजेंड ने उनकी तारीफ की। इसमें द रॉक और ट्रिपल एच जैसे रैसलर शामिल हैं।
हाल ही के ब्लॉग पोस्ट पर जिम रॉस ने एलिमिनेशन चैम्बर का जिक्र किया और कहा कि उन्हें वो पसंद आया। पे पर व्यू के मेन इवेंट शो पर ब्रे वायट के जीत पर बोलते हुए WWE लैजेंड ने कहा: "ब्रे वायट के WWE ख़िताब जीतने के पीछे कोई न कोई रणनीति ज़रूर थी। वायट के लिए एक मजबूत किरदार बनाया जा रहा है और एरीना में मौजूद दर्शक इससे सहमत होंगे। ये मजेदार फायर फ्लाई, एक मनोरंजक फेस है।" इसी विषय पर आगे बोलते हुए उन्होंने वायट फैमिली के लीडर की तारीफ की और उन्होंने कहा कि ब्रे ने अपने किरदार के लिए बहुत काम किया है: "अपने रिंग गेम पर ब्रे वायट ने कमाल का काम किया है। उनकी काया और कंडीशनिंग अच्छी रही है। कोई नई चीज आजमाने से वो कभी पीछे नहीं हटें हैं और हफ्ते दर हफ्ते टीवी पर उनके मैचेस दोहराए नहीं जाते।" इसमें कोई शक नहीं की ब्रे वायट मौजूदा रैसलर्स में से सबसे ज्यादा मेहनती रैसलर हैं और दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। इसलिए उम्मीद है कि WWE उन्हें जल्द ही बेबीफेस बना देगी। ब्रे वायट की जैसी लोकप्रियता है, उसे देखकर वो फेस बनने के सबसे अच्छा दावेदार हैं। स्मैकडाउन के मेन इवेंट पर WWE ख़िताब जीतने के बाद अब जाकर दर्शकों को रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर अपने पसंदीदा स्टार को लड़ते देखने का मौका मिलेगा। लेखक: अनुतोष बाजपई, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी