रॉयल रंबल पर संभावित परिदृश्यों की जिम रॉस ने की चर्चा

Ad

रॉयल रंबल WWE कैलेंडर का सबसे बड़ा पे-पर-व्यू इवेंट में से एक है और 2017 में इसका 30वां संस्करण अपने में एक इतिहास होगा। टेक्सास, सैन एंटोनियो के Alamodome में अगले साल होने वाले रॉयल रंबल के लिए मेजबानी करेगा,और वास्तव में यह अतिकाल्पनिक होगा। महान कमेंटेटर रॉस ने अपने पॉडकास्ट के हाल के एपिसोड में संभवतः 30 सदस्यीय रॉयल रंबल मैच में बात की थी और साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे मैच पे-पर-व्यू की जगह ले सकते हैं। इस बात की पुष्टि की गई है कि गोल्डबर्ग और ब्रोक लैसनर दो ऐसे नाम हैं जो प्रतिष्ठित रॉयल रंबल मैच में भाग लेगें। गोल्डबर्ग ने रॉ की सरवाइवर सीरीज के दौरान इस खबर से सबसे अवगत करा दिया जबकि लैसनर के वकील पॉल हेमैन ने मैच में उनकी उपस्थिति सोमवार रात को बतायी। रॉस ने दावा किया है कि या तो दोनों में से कोई एक को एलिमनेट कर देगा ताकि रैसलमेनिया 33 में एक और भिड़ंत हो सके। रॉस के अनुसार, रैसलमेनिया लैसनर और गोल्डबर्ग के जाने के लिये एक आदर्श जगह थी। उस पैसे की परवाह किए बगैर कि जो WWE ने उनके ऊपर खर्च किया। "मेरा सुझाव है कि दोनों [गोल्डबर्ग और लैसनर] अन्य को हटा देंगे ...वो फिर से नेतृत्व करेंगे ऑरलैंडो में रेसलमेनिया 33 में। मुझे लगता है, कि जितना WWE ने इन दोनों पुरुषों पर निवेश किया है, रेसलमेनिया इसके लिए सही जगह हैं। स्टोरी लाइन में एक और बिग पॉप, जो कि रंबल पर हो सकता हैं, करने के लिए आ गया हैं” गुड ऑल जेआर ने भी स्मैकडाउन लाइव में शेन मैकमेहन और उनके बहन के पति ट्रिपल एच के बीच एक एकल मैच की संभावना का संकेत दिया हैं। इस पर जोर देते हुए कि मैच भविष्य में हो सकता हैं पर उन्हे पूरा यकीन नही है कि रॉयल रंबल इसके लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा अंडरटेकर जो WWE की आवाज के रुप में जाने जाते हैं वो पे-पर-व्यू में वापस आ सकते हैं, लेकिन यह उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है क्योंकि हाल ही में उन्होने कूल्हे की सर्जरी करायी थी। उन्होनें कहा कि 'दा डेडमैन ' 30 सदस्यीय रॉयल रंबल मैच में कुश्ती कर सकता हैं जिम रॉस ने WWE के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कर्ट एंगल की संभावित वापसी के बारे में बात की थी और कहा कि रॉयल रंबल उनके लिए एक आदर्श मंच प्रदान करेगा। रॉस ने कहा हम कर्ट एंगल को WWE में वापस देखेंगे। अगर WWE उसकी हॉल ऑफ फेम कैरियर को समाप्त करने के लिए वापस होने में कोई ठोस योजना हो, तो रॉयल रंबल ऐसा करने के लिए सही मौका है

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications