सोशल मीडिया और Wrestlezone की रिपोर्ट के अनुसार WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी "सुपरफ्लाई" स्नूका का रविवार को निधन हो गया। स्नूका स्टमक कैंसर और उससे जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे और साथ में उन्हें पागलपन के दौरे भी आते थे। पागलपन के कारण साल 1983 में लगे अपनी प्रेमिका नैन्सी अर्जनटिनो की हत्या के आरोपों से भी बरी कर दिया गया। स्नूका साल 1996 में WWE हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई और उन्होंने हर जगह जाकर चैंपियनशिप जीती, जिसमें NWA मिड-एटलांटिक टैरिटरी भी शामिल थी। उनकी बेटी WWE सुपरस्टार तमीना स्नूका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पर डाली। स्नूका के उनकी प्रेमिका की हत्या में शामिल होने के आरोप 2015 तक चला और उनकी हैल्थ को देखते हुए, इसी महीने उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया गया। दुख की बात यह थी कि किसी ने भी इस समय इस खबर की अपेक्षा नहीं की थी। यह कहा गया था कि स्नूका ज्यादा समय तक जी नहीं पाएंगे, लेकिन बरी होने के दो हफ्तों के अंदर ही उनका निधन हो गया। निश्चित ही यह खबर उनकी फैमिली के लिए काफी दुख लेकर आई है, लेकिन उसी वक़्त जिस तरह से वो जी रहे थे, उससे उन्हें शांति भी मिली। जिमी स्नूका के निधन के बाद द रॉक और जिम रॉस ने ट्वीट कर अपना शोक जताया: द रॉक का ट्वीट Our family @TaminaSnuka asked me to share the sad news that her dad Jimmy Snuka has just passed away. Alofa atu i le aiga atoa. #RIPSuperfly — Dwayne Johnson (@TheRock) 15 January 2017 (तमीना स्नूका ने मुझे जिमी स्नूका के निधन की खबर को शेयर करने के लिए कहा) जिम रॉस का ट्वीट Our condolences to the family and friends of Jimmy "Superfly" Snuka who died earlier today after losing his fight with stomach cancer. RIP? — Jim Ross (@JRsBBQ) 15 January 2017 ( भगवान उनकी आत्मा को शांति दे)