WWE रॉ अगले साल जनवरी में एक कीर्तिमान लिखने जा रहा है क्योंकि जनवरी में रेड ब्रांड अपनी 25वीं सालगिरह मनाने वाला है। कई दिग्गज इस शो पर आने वाले है जबकि दो बड़े सुपरस्टार्स का नाम अभी से तय कर दिया गया है। ब्रॉक लैसनर अभी WWE में कर्ट यूनिवर्सल चैंपियन है और जॉन सीना इस वक्त हॉलीवुड के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। अब फैंस इन दो दिग्गजों को एक साथ न्यू यॉर्क में रॉ की 25वीं सालगिरह पर देख सकते है। आखिरी बार जब ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना ने रिंग में एक साथ मैच लड़ा था तब काफी गंभीर मुकाबला फैंस को देखने को मिला था। हालांकि लैसनर ने जॉन सीना की हालत काफी खराब कर दी थी और सीना को हार का सामना भी करना पड़ा था। उस मुकाबले के बाद दोनों ने अपने अपने रास्तों पर चलना बेहतर समझा और प्रो रैसलिंग को कई शानदार मैच दिए। WWE ने हाल ही में एलान किया है कि 25वीं सालगिरह पर वो ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को बुलाने वाले है। इस घोषणा के बाद अफवाहें तेज हो गई है कि द बीस्ट और 16 बार के पूर्व चैंपियन का मैच अब फैंस को देखने को मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो साल 2018 का आगाज काफी रोमांचक होगा। खैर, बताया जा रहा है कि अंडरटेकर और कई दिग्गज रैसलर इस शो का हिस्सा होंगे। ये शो 22 जनवरी 2018 (23 जनवरी ) को भारत में दिखाया जाएगा। उम्मीद होगी जिस तरह से 25 सालों तक रॉ ने दिलों पर राज किया है वैसा ही धमाल वो आने वाले सालों में करे।