इस हफ्ते लाइव इवेंट के दौरान रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस के ऊपर हस्ते हुए देखा गया, जोकि फैंस को बता रहे थे कि वो अपनी मर्चेंडाइज़ से कितनी कमाई करते हैं। रेंस से जब हसने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वो शील्ड के मेम्बर रहते हुए मर्चेंडाइज़ से ज्यादा पैसे कमा लेते थे। I was laughing, at KO's merch check!!? I made more splitting with The Shield. Imagine what it is now! ? #AhYessir https://t.co/O4xvSjjssE — Roman Reigns (@WWERomanReigns) 30 December 2016 हालांकि जॉन सीना इस बात से ज्यादा खुश नज़र नहीं आए और उन्होंने ट्वीट का जवाब दिया कि रोमन रेंस को इस बात का मज़ाक बना रहे कि कौन कितना कमा रहे है, तो वहीं वो जॉर्जिया टेक में वर्क आउट कर रहे हैं। While @WWERomanReigns was making fun of what people earn I was at @GeorgiaTechFB to #EarnTheDay #recognize pic.twitter.com/xbxlZuO0uR — John Cena (@JohnCena) 30 December 2016 रेंस ने कुछ ही घंटों में ट्वीट कर जॉन सीना को जवाब दिया। What I #recognize is you have no clue whats going on here. So just power clean and make sure you clean your weights up. #GuestInMyHouse https://t.co/YbN6oUw59u — Roman Reigns (@WWERomanReigns) 30 December 2016 इन दोनों के बीच की कहानी अब फैंस के बीच चर्चा का विषय है और साथ में अब भविष्य में इन दोनों के बीच फिउड भी देखने को मिल सकती है। रेंस vs सीना एक ऐसी फिउड है, जिसे अब तक WWE ने नहीं आजमाया हैं, दोनों ही सुपरस्टार्स शील्ड के डैब्यू के बाद से अब तक मल्टीमैन मैचों में ही आमने सामने आए है। 2014 से अब तक रेंस और सीना एक बार भी अकेले आमने सामने नहीं आए है और अब इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि भविष्य में शुरू होने वाली फिउड की यह शुरुआत है। रैसलमेनिया में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और साथ में जॉन सीना vs द अंडरटेकर के बीच होने वाले मैच के लिए कोई पहल नज़र नहीं आ रही है, इसलिए इन दोनों के बीच हुए ट्विटर एक्सचेंज के बाद रैसलमेनिया में पिछले दशक के WWE के गोल्डन बॉय और नए रैसलर,( जिसको WWE 'गाय' बनाना चाहती है) के बीच मैच देखने को मिल सकता हैं। रिपोर्ट के अनुसार अभी भी रैसलमेनिया के लिए किसी भी मैच के लिए अफवाहें सामने नहीं आई है, तो इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच संभव है। हालांकि अगर यह मैच होता है, तो क्राउड़ का रिएक्शन देखने लायक होगा। जॉन सीना को पिछले कुछ समय से फैंस की तरफ से मिश्रित रिएक्शन ही मिले है और "lets go cena!cena sucks" के चैन्ट बहुत सुनने को मिलते हैं। उनका किरदार और रैसलिंग की काबिलियत के ऊपर खूब सवाल उठे हैं, लेकिन जैसे कि उन्होंने खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में ढाला और सीएम पंक, केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के साथ शानदार फिउड में भी रहे। दूसरी तरफ रोमन रेंस को फैंस सीना पार्ट 2 कहकर बुलाते है और फैंस सीना से जल्दी उनके खिलाफ हो गए हैं। रेंस को अपने किरदार और रैसलिंग के तरीके को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। लेकिन साथ में ही उनका थीम म्यूजिक और माइक स्किल्स भी कंपनी के नए फैंस को लुभाने लायक नहीं है। दोनों ही रैसलर्स का फैंस के साथ मिश्रित रिश्ता ही रहा हैं, लेकिन जब यह दोनों आमने सामने होंगे तो जॉन सीना को फैंस का समर्थन मिलेगा, उसके पीछे का कारण यह भी है की सीना माइक के साथ अच्छा काम करते है। रैसलमेनिया में अभी समय है और दोनों सुपरस्टार्स का करियर अभी खत्म नहीं होने वाला, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इनके मैच को फ्यूचर के लिए धीरे-2 ही बिल्ड किया जाए, रैसलमेनिया में इसे कराने के लिए फास्ट बिल्ड अप किया जाएगा।