WWE में जॉनी सीना सबसे बड़े सुपरस्टार हैं इसमें कोई शक नहीं है। वहीं अब कुछ समय से बुलेट क्लब के बारें में चर्चा तेज हो रही है साथ ही जॉन सीना का इस क्लब के साथ हिस्सा होने पर भी अफवाहें सामने आ रही है। सीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी, वहीं एक फैन ने सीना ने इस क्लब को जॉइन करने के बारे में पूछा।
में कभी भी बुलेट क्लब को नहीं देखा गया। जब रॉ में जिम्मी जैकेब ने बनाने की कोशिश की तो उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद यंग बक्स और बुलेट क्लब ने टू स्वीट का साइन इस्तेमाल किया लेकिन बाद में उन्होंने वन स्वीट के साइन को अपना बनाया। अब WWE के पास बुलेट क्लब का दूसरा वर्जन है जिसे बैलर क्लब के नाम से जाना जाता है। इस क्लब में फिन बैलर, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज हैं। इस वीडियो में जब सीना से पूछा गया कि क्या वो बुलेट क्लब का हिस्सा बनेंगे , तो सीना से साफ कहा कि बुलेट क्लब एक इलाइट ऑर्गेनाइजेशन है और उन्हें नहीं पता कि क्या वो क्लब उन्हें शामिल करता है या नहीं। अब वो एक वैटरन हो चुके है, उनको हिस्सा बनाना सही फैसला नहीं होगा।