WWE में जॉन सीना पार्ट टाइमर बनते जा रहे है। सीना WWE प्रोग्रामिंग में बहुत कम ही आए हैं और WWE के पारंपरिक 5-ऑन-5 सरवाइवर सीरीज एलिमिनेशन के मैच में हिस्सा लिया ही नही हैं। जॉन 15 साल से कंपनी का चेहरा बने हुए हैं लेकिन ऐसा लगता है जैसे वह धीरे-धीरे कंपनी से दूर जा रहे हैं और अन्य रास्ते तलाश रहे हैं। Variety.com की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना अभिनय में एक बार फिर से कदम रखेंगे, वह ‘के केनन’ की पहली निर्देशित फिल्म 'द पैक्ट' में लीड रोल करेंगे। सीना के साथ लेस्ली मान और आइक ब्रेनहोल्टज के अभिनय करने की उम्मीद है। इस फिल्म की कहानी तीन अभिभावकों पर आधारित है, जिन्हें पता चलता है कि उनकी बेटियों ने प्रोमनाइट में अपने कौमार्य को खोने की योजना बनाई हैं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए वो उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। सीना को बेहतर एक्शन फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, हाल ही में सीना ने 'ट्रेनविक' और 'सिस्टर्स' में कॉमेडी की शैली में सफल अभिनय किया। उनका नाम आगामी मार्वल स्टूडियोज की फिल्म थोर: रग्नारोक में भी दिखा था। सीना वर्तमान में रियलिटी शो, ‘अमेरिकन ग्रिट’ के दूसरे सत्र को फिल्मा रहे है। सीना ने कहा वह दिसंबर में WWE में वापस लौटेगे और जनवरी में कुछ लाइव शो में दिखेंगे। WWE के पास रॉयल रंबल को लेकर सीना का कोई पुख्ता प्लान नही हैं। WWE में सीना आखिरी बार WWE के नो मर्सी में दिखें, जहा मुख्य इवेंट में सीना, एम्ब्रोस और एजे स्टाइल्स ने ‘WWE World Championship’ की शुरुआत की। जॉन का इस्तेमाल इस मैच में डीन एम्ब्रोस और एजे स्टाइल्स की प्रतिद्वंद्विता को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था। सीना WWE विश्व चैम्पियनशिप का पीछा इस उम्मीद में भी कर रहे कि वह रिक फ्लेयर के 16 विश्व चैंपियनशिप के रिकार्ड की बराबर कर ले, हालांकि एजे स्टाइल्स ने विश्व चैम्पियनशिप बनाए रखने के लिए इस लड़ाई में जीत हासिल की। कुछ अफवाहे ऐसी आई कि जॉन इस बात से दुखी हैं कि गोल्डबर्ग के अनुबंध और ऑरलैंडो में रेसलमेनिया 33 में अंततः उपस्थिति के बारे में उन्हे अंधेरे में रखा गया। ऐसी खबरें आई कि सीना इस बात से भी खुश नहीं है कि WWE इतना समय और पैसा गोल्डबर्ग और लिसनर पर निवेश कर रही है, जबकि युवा प्रतिभा मिड कार्ड में रह गई हैं।