WWE सुपरस्टार जॉन सीना की फर्डिनेंड फिल्म हुई ऑस्कर के लिए नॉमिनेट

रॉ 25 में जॉन सीना का समय, इलियास की वजह से शायद बेकार रहा हो, क्योंकि इलियास ने सीधा जॉन की बैक पर गिटार से वार किया था। लेकिन इन सब के बाद सीना को अपनी फर्डिनेंड फिल्म से जुड़ी खबर सुनकर बेहद खुशी हुई, जिस फिल्म में उन्होंने मेन किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी, जोकी हाल ही में बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई है। WWE में पिछले साल जॉन सीना ने खुद को फ्री एजेंट बताया था। दरअसल उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने आपको पूरी तरह सौंप दिया है, इसलिए वो WWE में ज्यादा समय तक फुल टाइम के रूप में नहीं रह पाएंगे। सीना की फर्डिनेंड फिल्म पिछले साल ही रिलीज हुई थी और अब उनकी दूसरी फिल्म 'ब्लॉकर्स' भी जल्द आने वाली है। फर्डिनेंड फिल्म में कास्टिंग के हिस्से के रूप में, जॉन सीना WWE के पहले सुपरस्टार होंगे, जिन्हें मोशन पिक्चर के लिए सक्सेस मिली है। हालांकि इस फिल्म को डिजनी पिक्चर्स 'कोको', 'द बेबी फेस', 'द ब्रेडविनर', 'लविंग विंसेंट' को कड़ी टक्कर देने की जरूरत है। वहीं हमारे मुताबिक कोको अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है, जिसे शायद ऑस्कर मिल सकता है। लेकिन फिर भी, सीना ने जैसे ही फिल्म के नॉमिनेशन की खबर सुनी, तभी उन्होंने ट्विटर पेज पर कमेंट कर अपनी खुशी को जाहिर किया।

वहीं हमें बेसब्री से इंतजार है कि सीना को ऑस्कर में अवॉर्ड मिलता है या नहीं। लेकिन वहीं देखना होगा कि WWE में फिलहाल वो क्या करेंगे, क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि रॉ 25 में इस बार अंडरटेकर बनाम जॉन सीना का आमना-सामना होता। लेखक- डेनियल वुड, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया