GQ पर पोस्ट की गयी एक वीडियो में, WWE सुपरस्टार जॉन सीना अंडरकवर होकर कई अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, जिसके कुछ बेहद ही दिलचस्प परिणाम सामने आये हैं। आने वाले बैटलग्राउंड पे पर व्यू के एक फ्लैग मैच में, सीना अपने पुराने प्रतिद्वंदी रुसव से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस वीडियो में, सीना कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसमें ट्विटर और रेड्डिट भी शामिल हैं, पर लॉग इन करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कई अलग अलग मुद्दों पर अपनी राय दे रहे हैं।
इस वीडियो में बहस के कई विषयों में से एक में, जॉन सीना एक फैंस के उनसे पूछे गए इस सवाल कि अगर द अंडरटेकर और जॉन सीना का रैसलमेनिया में एक मैच हो तो इस मुकाबले को जीतने की संभावना किसकी अधिक है? का जवाब दे रहे हैं। सीना ने तुरंत ही जवाब दिया कि, उनका डेडमैन के साथ रैसलमेनिया में कभी कोई मुकाबला नहीं हुआ लेकिन वो इस बात को लेकर निश्चित हैं कि अगर वे ऐसा मुकाबला रखते तो निश्चित रूप से वे ही यह मुकाबला जीतते। आइस क्यूब और निक ऑफरमैन जैसे बड़े नाम इसी तरह की गतिविधियों में पहले भी शामिल हो चुके हैं और यह लगभग हमेशा फैंस को देखने लायक कुछ दिलचस्प मसाला देता है। ऐसा लगता है की यह वीडियो अधिक से अधिक ध्यान खींचना जारी रखेगी जिसकी वजह से सीना स्क्वायर्ड सर्किल के बाहर और ज्यादा दिखाई देंगे। सीना को इस तरह की चीजें करते देखना काफी अच्छा है क्योकि यह दिखाता है कि मुख्यधारा में वो WWE को लेकर कितनी दूर तक चले आये हैं। लोग उनकी पार्ट टाइम वाली स्थिति के बारे में जितना चाहें उतनी बात कर सकते हैं लेकिन अंत में, यह सभी कंपनी को आगे बढ़ावा देने से ही जुड़े हैं और यह कुछ ऐसा है जिसमें सीना हर किसी से बेहतर हैं। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव