WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना हाल ही में NBC के शो माया एंड मार्टी में नजर आए। वहां जॉन सीना ने हल्क होगन का रोल बेहद शानदार तरीके से निभाया। जॉन को रैसलिंग दिग्गज हल्क होगन का रोल निभाने में ज्यादा दिक्कत पेश नहीं आई। उन्होंने हल्क की आवाज की नकल अच्छे से की। FX के नए शो हल्क होगन Vs गोकर के रोल के लिए जॉन सीना हल्क होगन के अवतार में नजर आए, वहां उनका सामना डेविड स्कीमर से हुआ, जिनका किरदार मार्टिन शॉर्ट निभा रहे थे। सीना ने अपनी किरदार बखूबी निभाया, लेकिन शो के लिए हल्क को रोल डेविड को मिल जाता है। उसके बाद जॉन सीना ने हल्कमेनिया फैशन में डेविड को खिड़की से बाहर फेंक दिया। जॉन सीना के रोल की वीडियो:
इसके अलावा जॉन सीना एक फायरमैन के रोल में भी नजर आए, जिसमें वो अपने साथियों से बात कर रहे हैं कि सैक्सी कैलेंडर के लिए किसको चुना जाएगा और उसमें जॉन सीना की ही जीत होती है।