WWE के बाहर जॉन सीना आज कल काफी सुर्खिया बटोर रहे हैं। कल रात जॉन सीना ने विक्टोरिया जस्टिस के साथ मिलकर 2016 टीन चॉइस अवार्ड शो को होस्ट किया। जॉन सीना और विक्टोरिया ने उस शो में थोड़ी मस्ती लाने के लिए दोनों अलग ही किरदार में नज़र आए। जहां एक तरफ विक्टोरिया डोनाल्ड ट्रम्प बनकर आई, तो जॉन सीना ने हिलेरी क्लिंटन के भेष में आए। जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं। इन दोनों ने कॉमेडियन कीगन-माइकल के, जोकि मौजूदा राष्ट्रपति बाराक ओबामा के किरदार में थे, तीनों ने मिलकर दर्शकों से राष्ट्रपति के लिए वोट करने को कहा और यह भी बताया की इसका परिणाम शो के अंत में घोषित होगा। जॉन सीना, जोकि हिलेरी क्लिंटन बने थे, दर्शकों ने उन्हें सबसे ज्यादा वोट दिए और उन्हें विजेता बनाया। यह पहली बार नहीं हुआ जब टीन चॉइस अवार्ड्स में राजनीति को लाया गया हो, इससे पहले भी टीन चॉइस अवार्ड्स में युवा पीढ़ी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाता रहा हैं। जहां तक बात रही जॉन सीना की तो, उन्होंने रैसलिंग के अलावा भी दर्शकों को एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ा। अब जॉन सीना WWE के बाहर ही ज्यादा नज़र आएंगे और एक अफवाह तो यह भी है कि वो स्मैकडाउन लाइव का पहले पे-पर-व्यू बैकलैश, जोकि सितंबर में आएगा उसमें भी नज़र नहीं आएंगे। We loved having "Hillary Clinton" and "Donald Trump" stop by! Don't forget to vote for #ChoicePresident! #TeenChoice pic.twitter.com/TYymzbpq1i — Teen Choice Awards (@TeenChoiceFOX) August 1, 2016