WWE सुपरस्टार समोआ जो को जबसे गंभीर चोट आई है तभी से स्टोरीलाइन में बदलाव हुआ है। पहले समोआ जो की स्टोरी 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ होने वाली थी। अब चोट के कराण बाहर हुए समोआ की जगह सीना के खिलाफ रॉ सुपरस्टार इलायस को उतारा जा सकता है। रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो ने ECW के दिग्गज रायनो के खिलाफ मैच लड़ा था। जिसको उन्होंने सबमिशन के जरिए जीत लिया था। अपनी इस जीत के बाद समोआ जो ने कहा था कि वो रॉयल रंबल में सबसे पहले जॉन सीना को एलिमिनेट करने वाले है। समोआ जो ने सीना को कड़े शब्दों में संदेश दिया था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि इन दोनों दिग्गजों के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं रिंग साइड के फिजिशियन ने बताया था कि समोआ जो के मैच के दौरान चोट लगी थी। जिसके कारण उनका नाम रॉयल रंबल और मिक्स्ड मैच चैलेंज से हटाया गया। WWE के दो टूर्नामेंट से समोआ जो का नाम हट गया है जबकि अब पूर्व TNA चैंपियन को एक और साल का इंतजार रॉयल रंबल के डेब्यू के लिए करना होगा। आपको बता दे कि इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में भी समोआ जो नजर नहीं आए थे। वहीं अब उम्मीद है कि इस टॉप सुपरस्टार को रॉ के इलायल रिप्लेस करने वाला हैं। जॉन सीना ने क्रिसमस के मौके पर वापसी करते हुए इलायस का प्रोमो रोक दिया था और मैच लड़ा था। अब WWE सीना के लिए इलायस जैसे सुपरस्टार के साथ स्टोरी बनाने का मन बना रही है।
खैर, रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी ) को ये पीपीवी होने वाला है। इस पीपीवी से रोड टूर रैसलमेनिया का आगाज हो जाएगा। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि जॉन सीना के लिए कंपनी रैसलमेनिया 34 को लेकर क्या प्लान तैयार करती है।